14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Vs England: पिच पर ही भिड़े मोहम्मद सिराज और एंडरसन, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, देखें वीडियो

केएल राहुल (K L Rahul) के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के (India Vs England) खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. वहीं मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच एक तीखी झड़प भी देखने को मिली.

India Vs England 1st Test: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं पहले मैच के तीसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बीच मैदान पर ही एक तीखी झड़प देखने को मिली. बता दें कि मैच के तीसरे दिन 84 वें ओवर पूरा करने के बाद एंडरसन ने सिराज पर कुछ शब्द बोला. वहीं इसपर भारतीय सीमर भी पीछे हटने वाले नहीं थें और सीरीज ने भी इंग्लिश क्रिकेटर को पलट कर जवाब दिया. एंडरसन के चले जाने से मामला आगे नहीं बढ़ा और सिराज ने भी अगले ओवर के लिए छोर बदल दिया.

सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बीच हुए इस नोंख जोख काी वीडियो वायरल हो गया. बता दें कि सिराज (7) और बुमराह (28) ने आखिरी विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने भारत की पहली पारी में लीड को 95 रनों तक पहुंचा दिया. बारिश के कारण तीसरे दिन केवल 49 ओवर का खेल ही हो पाया, जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन, जबकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाये.

Also Read: IND vsENG 1st Test Day 3, Stumps : तीसरे दिन का खेल समाप्त, बारिश के कारण बाधित हुआ मैच

इससे पहले राहुल ने समझदारी से बल्लेबाजी की और 214 गेंदों पर 84 रन बनाये, जिसमें 12 चौके शामिल हैं.जडेजा ने अपने बल्लेबाजी कौशल का फिर से अच्छा नजारा पेश किया तथा 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाये. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. भारत के अंतिम तीन बल्लेबाजों ने 48 महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिनमें जसप्रीत बुमराह ने 28 रन का योगदान दिया, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (85 रन देकर पांच) ने जसप्रीत बुमराह को आउट करके अपने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लिये. अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 54 रन देकर चार विकेट हासिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें