24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: सूर्यकुमार कोरेंटिन नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं, परिवार के साथ निगरानी करने पहुंचे रोहित शर्मा

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) श्रीलंका दौरे के बाद इंग्लैंड पहुंच चुके है, फिलहार कोरेंटिन में हैं. भारत और इंग्लैंड (India vs England 1st Test) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है.

India vs England 1st Test : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में सीरीज का पहला टेस्ट जारी है. मैच का दूसरा दिन बारिश से धूलने के बाद आज तीसरे दिन का खेल होगा. पहले दिन जहां भारतीय गेंदबाजों का बदबदा रहा वहीं दूसरे दिन इंग्लैड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिया था. वहीं विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मैच का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि कोरेंटिन में हैं. सूर्य कुमार यादव कोरेंटिन नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं इसकी भी निगरानी की जा रही है,

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को गुरुवार के दिन सरप्राइज मिला जब उनके होटल के पास टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने परिवार के साथ पहुंचे. सूर्य उनको देखकर खुश भी हुए और सरप्राइज भी हो गए.दरअसल, सूर्यकुमार को होटल के बाहर से ही देखने के लिए भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका और बेटी समायरा पहुंचे और इस दौरान सूर्या ने होटल की बालकनी से ही वीडियो बनाई जिसको उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर डाला है.

Also Read: बजरंग पूनिया के एक दांव से चारों खाने चित हुआ ईरानी पहलवान, वीडियो में देखें बजरंग का तूफानी खेल

वहीं सूर्य कुमार यादव ने रोहित शर्मा के परिवार को होटल के सामने देखकर अपनी खुशी जताई और स्टोरी डालते हुए लिखा,”देखो कौन देखने आया है कि मैं सही से अपने क्वारंटाइन हूं या नहीं. सैमी” वहीं मैच की बात करे तो तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अगुवाई में इंग्लैंड ने 15 रन के अंदर भारत के चार विकेट निकालकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन गुरुवार को यहां वापसी दिलायी. खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन में केवल 33.4 ओवर का खेल ही हो पाया, जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 125 रन बनाये. वह अभी इंग्लैंड के 183 रन से 58 रन पीछे है. बारिश के कारण दूसरे सत्र और तीसरे सत्र में केवल नौ ओवर का खेल हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें