भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का घमासान जारी है. चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 303 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस मैच को जीतने के लिए भारत को मात्र 154 रन की जरूरत है और अभी भारत के 9 विकेट हाथ में है.
| फोटो - ट्वीटर
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का पिछले 2 सालों में उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. वैसे तो कोहली के नाम कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जिसमें 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक दर्ज है, पर पिछल दो साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है.
| फोटो - ट्वीटर
साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम किया था. इस मैच में कोहली ने दोनों पारियों में कप्तानी पारी खेली. पहली पारी में तीन रन से टेस्ट शतक चूकने (97 रन) के बाद दूसरी पारी में अपना 23वां शतक जमाया था.
| फोटो - ट्वीटर
शतक लगाने के बाद विराट के शतक लगाते ही अनुष्का ने दर्शक दीर्घा से फ्लाइंग किस किया. जिसके जवाब में विराट भी अनुष्का की तरफ बल्ले से फ्लाइंग किस करते दिखे. बस देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
| फोटो - ट्वीटर
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 के दिसंबर में हुई थी. तब से ये जोड़ा अक्सर मैदान में स्पॉट होता रहता है. आईपीएल के दौरान भी दोनों की अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिलती है. अनुष्का भी पति विराट को मैच देखने के लिए अपने बिजी टाइम टेबल से वक्त निकाल ही लेती हैं.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का बढ़िया मौका है. दरअसल, कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने के मामले में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग एक साथ पहले पायदान पर हैं.
कप्तान विराट कोहली | फोटो - ट्वीटर
इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर विराट ने 201 मैचों में 41 शतक ठोके हैं, जबकि रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में इतने ही शतक जड़े हैं. अगर विराट इस सीरीज के दौरान एक भी सेंचुरी ठोकते हैं, तो कप्तान के तौर पर 42 इंटरनेशनल शतक जड़नेवाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जायेंगे.
| फोटो - ट्वीटर