India vs New Zealand: रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ने के बाद अपनी बड़ी पारी को लेकर कही यह बात
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज एक लो स्कोरिंग मैच में अर्धशतक जड़कर भारत को न्यूजीलैंड पर 8 विकेट से जीत दिलायी. लेकिन उनके बल्ले से लंबे समय से शतक नहीं निकला है. मैच के बाद प्रस्तुति में रोहित ने बताया कि उनके बल्ले से बड़ा स्कोर क्यों नहीं निकल पा रहा है और वे इसके लिए आश्वस्त हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल के दिनों में शतकों की कमी से चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी से काफी संतुष्ट हैं. वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाने वाले, रोहित ने आखिरी बार जनवरी 2020 में इस प्रारूप में शतक बनाया था. अर्धशतक को शतक में बदलने की उनकी दर बहुत कम हो गयी है. शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज ने 50 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को आठ विकेट से मैच जीतने में मदद की.
खेल में बदलाव कर रहे हैं रोहित
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रस्तुति में कहा कि मैं अब अपने खेल को थोड़ा बदलने की कोशिश कर रहा हूं. गेंदबाजों को वापस बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं. अपनी बल्लेबाजी को लेकर रोहित ने कहा कि मुझे पता है कि बड़े स्कोर नहीं आये हैं, लेकिन मैं चिंतित नहीं हूं. मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं. मैंने अपना दृष्टिकोण काफी समान रखा है. मैं जिस तरह से जा रहा हूं उससे खुश हूं. मुझे पता है कि एक बड़ा स्कोर सामने है.
Also Read: IND vs NZ: नन्हा फैन दौड़कर आया मैदान में और रोहित शर्मा से चिपक गया, गिरते-गिरते बचे कप्तान, देखें VIDEO
वनडे वर्ल्ड कप पर कही यह बात
इस साल के अंत में घर में 50 ओवर के विश्व कप के आयोजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि टीम इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में प्रवेश करने से पहले हर तरह की चीजें (प्रयोग) करना चाहती है. मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी के नेतृत्व वाले आक्रमण ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ढेर कर दिया. भारत ने 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर यह मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया. शमी (3/18) को मोहम्मद सिराज (1/10) और हार्दिक पांड्या (2/16) का अच्छा साथ मिला.
शमी और सिराज ने बिखेरा जलवा
शमी और सिराज ने अपनी उच्च गुणवत्ता वाली सीम गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाला और न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को 15 के कुल के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड 50 का स्कोर भी नहीं कर पायेगा. रोहित ने गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे लगा कि इन मैचों में, गेंदबाजों ने वास्तव में दबदबा बनाया है. विशेष रूप से भारत में वे ऐसा कर रहे हैं. आप इन प्रदर्शनों को भारत से दूर कर सकते हैं, लेकिन उनके पास वास्तविक कौशल है.