Loading election data...

Asian Champions Trophy: अगले महीने भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, ढाका में खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया

Asian Champions Trophy: तोक्यो ओलिंपिक के बाद यह भारत का पहला टूर्नामेंट है और टीम में कई नये चेहरों को जगह दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2021 7:05 AM
an image

Asian Champions Trophy : ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता कप्तान मनप्रीत सिंह ढाका में अगले महीने होने वाली हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 20 सदस्यीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे, जबकि अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश टीम में नहीं हैं. स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह टीम के उपकप्तान होंगे. यह टूर्नामेंट 14 से 22 दिसंबर के बीच खेला जायेगा. तोक्यो ओलिंपिक के बाद यह भारत का पहला टूर्नामेंट है और टीम में कई नये चेहरों को जगह दी गयी है, श्रीजेश को आराम दिया गया है और गोलकीपिंग का जिम्मा केबी पाठक तथा सूरज करकेरा पर रहेगा.

डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह के साथ गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की, वरूण कुमार और मनदीप मोर होंगे. मिडफील्ड की कमान मनप्रीत, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह संभालेंगे. फॉरवर्ड पंक्ति में ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा होंगे. गत चैंपियन भारत का सामना पहले दिन कोरिया से होगा. टूर्नामेंट में जापान, मलेशिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी खेलेंगे. मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि हमने भविष्य को ध्यान में रखकर टीम चुनी है. खिलाड़ियों को मौके देने जरूरी है तभी मजबूत टीम तैयार होगी. इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों हैं. इससे लाभ मिलेगा.

Also Read: IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच पर कोरोना का साया, टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा खतरे में
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

भारतीय हॉकी टीम को 14 दिसंबर को कोरिया से भिड़ेगी. वहीं 15 दिसंबर को बांग्लादेश से, 17 को पाकिस्तान, 18 को मलयेशिया और 19 दिसंबर को जापान से खेलना है. सेमीफाइनल 21 दिसंबर को और फाइनल 22 दिसंबर को खेला जायेगा. पिछली बार ओमान में खेले गये टूर्नामेंट में फाइनल भारी बारिश के कारण नहीं हो सका था, तो भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

Exit mobile version