Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स

एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है. यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों को यह खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में एशिया कप से पहले यहां जाने अब तक के रिकॉर्ड्स और देखें कौन है सबसे आगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 12:43 PM
undefined
Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 9

एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा खिताब भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है. साल 1984, 1988, 1990, 1991, 1995, 2010 और 2018 में टीम इंडिया एशिया कप में चैंपियन बनी है. जबकि पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ दो बार साल 2000 और 2012 में एशिया कप हासिल किया है.

Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 10

एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 8 मैच भारत और 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. आखिरी बार दोनों साल 2018 में आमने-सामने आये थे तब भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया था.

Also Read: IND vs PAK: वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, भारत के खिलाफ मैच में रो रहे थे पाकिस्तान के ये दो खिलाड़ी
Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 11

इस टुर्नामेंट में बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान आगे हैं. पाकिस्तान ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट खोकर 385 रन बना दिए थे. इस टूर्नामेंट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 374 रन है. वहीं 2008 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत ने चार विकेट पर 374 रन बनाए थे.

Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 12

एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी भारत के शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की थी. इन दोनों ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 210 रन बनाए थे. इसी साल पाकिस्तान के बाबर आजम और इमाम उल हक ने 154 रन की साझेदारी की थी और यह दूसरी बड़ी साझेदारी है.

Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 13

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के शोएब मलिक दोनों ही पहले स्थान पर हैं. दोनों बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में तीन-तीन शतक लगाए हैं.

Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 14

एशिया कप में सबसे बड़ी पारी भारत के विराट कोहली ने खेली है. उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं इस मामले में पाकिस्तान के युनुस खान दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 144 रन बनाए थे.

Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 15

एशिया कप में विकेट चटकाने के मामले में पाकिस्तान के सईज अजमल आगे हैं. अजमल ने 12 मैचों में 25 विकेट चटकाये हैं. वहीं भारत के रविचंद्रन अश्विन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं.

Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स 16

एशिया कप में भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाले सहवाग ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी से कमाल किया था. उन्होंने इस मैच में छह रन देकर चार विकेट लिये थे.

Exit mobile version