23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैसा रहेगा मौसम, रिजर्व डे का भी जानें हाल

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर यह मुकाबला 10 सितंबर को बारिश के कारण बाधित हुआ तो 11 सितंबर को फिर यह मुकाबला वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां यह बाधित हुआ है.

भारत और पाकिस्तान रविवार को एशिया कप के मौजूदा संस्करण में दूसरी बार 10 सितंबर को आमने-सामने होंगे. पिछले हफ्ते, भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप स्टेज मैच पल्लेकेले में बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसमें दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा था. इस बार कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जब भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे तो बारिश पर सबकी नजरें होंगी.

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए होगा रिजर्व डे

बारिश की संभावनाओं के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया है. इसके अलावा एशिया कप के सुपर चार के किसी मुकाबले में रिजर्व डे नहीं रखा गया है. केवल 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से बाधित हुआ तो 18 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा.

Also Read: भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023: हेड टू हेड रिकॉर्ड, जीत की संभावनाएं और बहुत कुछ, जानें…

11 सितंबर को होगा रिजर्व डे

शुक्रवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए एक आरक्षित दिन जोड़ा. एसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच के लिए एक आरक्षित दिन शामिल किया गया है. यदि प्रतिकूल मौसम के कारण पाक बनाम भारत खेल के दौरान खेल रुक जाता है, तो मैच दूसरे दिन वहीं से जारी रहेगा, जहां वह समाप्त हुआ है.

मैच के दिन बारिश का अनुमान

जैसे-जैसे एशिया के दो दिग्गजों के बीच भिड़ंत की तारीख नजदीक आ रही है. मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. पूर्वानुमान के अनुसार बारिश खेल के दिन और साथ ही रिजर्व डे के दिन भी खेल में खलल डाल सकती है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को कोलंबो में गरज के साथ बारिश होने की 90-100 फीसदी संभावना है. रिजर्व डे पर आंधी-तूफान के साथ बारिश की 90 फीसदी संभावना है.

Also Read: एशिया कप 2023: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

रिजर्व डे के दिन भी बारिश का अनुमान

Accuweather ने भी रविवार और सोमवार को क्रमशः 94 और 95 प्रतिशत बादल छाए रहने के साथ बारिश की उच्च संभावना की भविष्यवाणी की है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि कुछ गरज के साथ बादल छाए रहेंगे, खासकर दिन के अंत में. हालांकि, श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों के कोच ने एसीसी द्वारा दी गई छूट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. जबकि बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हमें इसपर कोई आपत्ति नहीं है.

एशिया कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • अक्षर पटेल

  • सूर्यकुमार यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • मोहम्मद शमी

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • शादाब खान

  • मोहम्मद नवाज

  • शाहीन अफरीदी

  • नसीम शाह

  • हारिस रऊफ

  • फहीम अशरफ

  • मोहम्मद हारिस

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • अब्दुल्ला शफीक

  • सऊद शकील

  • उसामा मीर

Also Read: IND vs PAK: ऑलराउंडर के रूप में मेरे ऊपर तिगुना बोझ होता है, हार्दिक पांड्या ने बयां किया दर्द

सुपर फोर का शेड्यूल

  • 6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- गद्दाफी स्टेडियम लाहौर, दोपहर- 3 बजे

  • 9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 10 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, आरप्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2023 के सुपर फोर के मुकाबले को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें