-
टोक्यो में भारत ने जीता तीसरी मेडल
-
लवलीना ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की तीसरी मुक्केबाज बन गयी हैं.
-
अपना पहला ओलिंपिक खेलते हुए ही लवलीना ने मेडल पर पंच जड़ दिया.
Tokyo Olympics 2020, Boxer Lovlina Borgohain : भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है. लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक दिलाया है. महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में हार के साथ ही भारतीय मुक्केबाज को कांस्य पकद से संतोष करना पड़ा. बता दें कि विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) के बाद लवलीना ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की तीसरी मुक्केबाज बन गयी हैं.
#IND's Lovlina Borgohain wins India's THIRD medal at #Tokyo2020 – and it's a #Bronze in the women's #Boxing welterweight category! #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Olympics pic.twitter.com/wcX69n3YEe
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 4, 2021
बता दें कि लवलीना बोरगोहेन ने पिछले 9 वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक दिलाया है. लवलीना के लिए कमाल की बात ये रही कि उन्होंने अपना पहला ओलिंपिक खेलते हुए ही मेडल पर पंच जड़ दिया. इससे पहले एम सी मैरीकॉम (2012) लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की मुक्केबाज शुरुआत से ही लवलीना हावी दिखी. लवलीना ने अपना गार्ड खुला रखा, जिसका पूरा फायदा वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने सेमीफाइनल मुकाबले में उठाया. लवलीना ने शुरुआती दोनों सेट 0-5, 0-5 के अंतर से हारी. अपने वेट कैटेगरी में टॉप सीड रहीं बुसानाज ने तीनों ही राउंड जजों की सर्वसम्मति से जीतीं. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन पदक जीत चुका है. भारत को पहला पदक वेटलिफ्टिंग में मीरा बाई चानू ने रजत पदक के रूप में दिलाया वहीं दूसरा मेडल बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता.
Posted by : Rajat Kumar