प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलिंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की. भारतीय खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलिंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते, जो अब तक ओलिंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
| फोटो - ट्वीटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलिंपिक दल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान भारतीय खिलाड़ियों मे पीएम को तोहफे में कुछ ना कुछ भेंट किया.
| फोटो - ट्वीटर
सोमवार को मुवलाकात के दौरान ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पीएम मोदी को भाला गिफ्ट किया तो वहीं, भवानी देवी ने अपनी तलवार उपहार के तौर पर दी.
| फोटो - ट्वीटर
पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने बैडमिंटन और महिला-पुरुष हॉकी टीमों (Hockey teams) ने ऑटोग्राफ वाली हॉकी गिफ्ट की. भवानी देवी ने तलवार दी. वहीं, लवलीना ने अपने बॉक्सिंग ग्लव्स भेंट किए.
| फोटो - ट्वीटर
सभी एथलीट्स ने पीएम मोदी को ऑटोग्राफ के साथ एक स्टोल भी गिफ्ट किया. वहीं भारत को 41 साल बाद ओलिंपिक में हॉकी का पदक दिलानेवाली पुरुष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की.
| फोटो - ट्वीटर
जब ओलिंपिक के लिए खिलाड़ी रवाना हुए थे, तब मोदी ने पीवी सिंधु से वादा किया था कि जब आप भारत लौटेंगी, तो आपको आइसक्रीम खिलायेंगे. अपना वादा निभाते हुए सिंधु के साथ बटर-स्कॉच आइसक्रीम खायी.
| फोटो - ट्वीटर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नीरज चोपड़ा से वादा किया था कि जब वह स्वदेश वापस लौटेंगे, तो पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलायेंगे. मोदी ने दोनों वादों को पूरा कर दिया. नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में पीला तमगा जीता, जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है.
| फोटो - ट्वीटर