भारतीय एथेलिटों ने शुरू किया आउटडोर अभ्यास, भारत सरकार को दिया धन्यवाद
भारतीय एथलीट ने शुरू की आउटडोर प्रैक्टिस, अभी सिर्फ फिटनेस से जुड़ा अभ्यास करेंगे खिलाड़ी
पिछले दिनों साई यानी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अभ्यास के लिए संचालन की प्रक्रिया की घोषणा की थी. लेकिन अभ्यास शुरू करने की तारीख नहीं बताया था. लेकिन अब भारतीय एथलीट सोमवार यानी आज से आउटडोर अभ्यास शुरू कर चुके हैं. इस पहले जानकारी देते हुए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने कहा था कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ऊटी और बेंगलुरु सेंटर के खिलाड़ी सोमवार से आउटडोर फिटनेस अभ्यास शुरू करेंगे. यह अभ्यास फिटनेस से जुड़ा हुआ होगा. बता दें कि खिलाड़ीयों का आउटडोर अभ्यास शुरू हो चुका है.
भारतीय एथलीट दुती चंद भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 2 महीने घर पर बैठे रहने से मेरी फिटनेस खराब हो गया था. लेकिन ग्राउन्ड खुल जाने के बाद मैंने अपनी प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है. जब उनसे पूछा गया कि अपने खेल से संबंधित विशेष अभ्यास वो कब शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वो अभ्यास भी जल्द शुरू होगा लेकिन पहले अच्छी फिटनेस हासिल करने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.
भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व करने वाले भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आउटडोर अभ्यास शुरू होने को लेकर बेहद खुश थे. उन्होंने उस वक्त कहा था कि कि चलिए कुछ तो शुरूआत हो रहा है भले ही ये धीमी शुरूआत होगा. गौरतलब है कि भारतीय खेल प्राधिकरण कुछ दिनों पहले अभ्यास को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया को जारी किया था. एएफआइ ने 12 सितंबर से सत्र शुरू करने की योजना बनाई है जिसमें 45 दिनों के अंदर तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन होने हैं.