इंडिया vs इंग्लैंड से लेकर IPL का रोमांच तक, सितंबर में छाएगा क्रिकेट का खुमार, लॉक कर लीजिए ये तारीखें
Indian Cricket Team 2021 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सितंबर का महीना व्यस्त रहने वाला है. इस महीने ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को IPL भी खेलना है.
Indian Cricket Team 2021 Schedule: कोरोना महामारी के कारण इस साल भारतीय क्रिकेट टीम काफी कम मैच खेल सकी और पहले से तय कार्यक्रमों में भी बदलाव करना पड़ा है. कोरोना के कारण इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को बीच में ही टालना पड़ा था. वहीं कोरोना के दूसरी लहर के बाद भारतीय टीम को नॉनस्टॉप क्रिकेट खेल रही है. सितंबर में भी टीम इंडिया का काफी बिजी शेड्यूल रहने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज खत्म होने के 5 दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी. आइये जानें कि सिंतबर में भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है.
बता दें कि भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं. जुलाई में शुरु हुआ ये दौरा 14 सिंतबर तक चलने वाला है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दुनिया के सबसे बड़ी लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग खेलना है. 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा फेज शुरू हो जाएगा. मालूम हो कि टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को समाप्त होगा और उसके बाद वह UAE के लिए रवाना हो जाएगी.
Also Read: IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर-बेन स्टोक्स समेत लगे तीन करारे झटके, अब इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
भारत का इंग्लैंड दौरा
-
2-6 सितंबर- भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट
-
10-14 सितंबर-भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट
IPL का शेड्यूल
-
मैच 30- मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स- 19 सितंबर
-
मैच 31- कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 सितंबर
-
मैच 32- पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स 21 सितंबर
-
मैच 33- दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद 22 सितंबर
-
मैच 34- मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स 23 सितंबर
-
मैच 35- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स 24 सितंबर
-
मैच 36- दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स 25 सितंबर
-
मैच 37- सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स 25 सितंबर
-
मैच 38- चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स 26 सितंबर
-
मैच 39- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस 26 सितंबर
-
मैच 40- सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स 27 सितंबर
-
मैच 41- कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स 28 सितंबर
-
मैच 42- मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स 28 सितंबर
-
मैच 43- राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 29 सितंबर
-
मैच 44- सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स 30 सितंबर