अगले महीने चर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो जायेगा. इस बार कोरोना सकंट की वजह से आइपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है. 19 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियन्स और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से आइपीएल का आगाज हो जायेगा. इसके लिये टीमें यूएई पहुंचना शुरू हो गयी है.
खिलाड़ियों को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा
20 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम यूएई पहुंच गयी. इन सभी टीमों की फ्लाइट ने अबु धाबी एयरपोर्ट पर लैंड किया. वहां पहुंच कर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 6 दिनों के लिये क्वारंटीन किया गया है. 6 दिन में तीन बार इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा. इसके बाद बायो बबल वातावरण में खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे.
राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया ‘मरहबा यूएई’
दुबई पहुंचने वाली पहली टीम राजस्थान रॉयल्स थी. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. इसमें एक तस्वीर भी लगी थी जिसमें तमाम खिलाड़ी पीपीआई किट और मास्क लगाए नजर आये. राजस्थान रॉयल्स ने इस तस्वीर के साथ लिखा ‘मरहबा यूएई! द रॉयल्स हैव अराइव’. इसमें सभी खिलाड़ी बारी-बारी से एयरपोर्ट से निकलते नजर आये.
Marhaba, UAE. 😁#HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/fHoymGObdg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी पहुंची यूएई
कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम की फ्लाइट भी यूएई में लैंड कर चुकी है. आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर केकेआर ने लिखा ‘टचडाउन अबूधाबी, एक लंबी यात्रा, सेनीटाइजेशन और सुरक्षा मानकों का कड़ा पालन करने के बाद इंडियन नाइट सुरक्षित अपने होटल रूम में पहुंच चुके हैं. बता दूं कि इन सभी खिलाड़ियों को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. पहले, तीसरे और छठे दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा.
Touchdown 📌 Abu Dhabi🕌
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 20, 2020
🧴After a long day of travel, sanitising and maintaining strict protocols, our Indian Knights have safely checked in to their hotel Rooms in the capital city of the UAE!#IPL2020, here we come! 💜@imkuldeep18 @RealShubmanGill @prasidh43 @rinkusingh235 pic.twitter.com/kONxoBDMjx
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मास्क में आई नजर
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है. इनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, गुडनाईट फ्रॉम द वन एंड ओनली कैप्टन पंजाब. इसके साथ में केएल राहुल की तस्वीर लगी है. एक अन्य ट्वीट में फ्लाइट में किंग्स इलेवन पंजाब के तमाम खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ दिख रहे हैं. सभी ने मास्क पहना हुआ है. कैप्शन में लिखा है कि क्या आप मास्क के साथ इनको पहचान सकते हैं.किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है.
#SaddaSquad ♥️🦁
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) August 20, 2020
Can you identify each one of them with the 😷 on? 🤔#SaddaPunjab #IPL2020 pic.twitter.com/H7J5NRujvC
इनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, गुडनाईट फ्रॉम द वन एंड ओनली कैप्टन पंजाब. इसके साथ में केएल राहुल की तस्वीर लगी है. एक अन्य ट्वीट में फ्लाइट में किंग्स इलेवन पंजाब के तमाम खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ दिख रहे हैं. सभी ने मास्क पहना हुआ है. कैप्शन में लिखा है कि क्या आप मास्क के साथ इनको पहचान सकते हैं.
थाला धोनी की टीम भी हुई UAE के लिये रवाना
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी चेन्नई एयरपोर्ट से यूएई के लिये उड़ान भर चुकी है. कप्तान धोनी समेत टीम के बाकी खिलाड़ी, सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू और मुरली विजय यूएई रवाना हो गये. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसकी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है ‘येलो ऑन द मूव, विशिल पोडू’.
#Yellove on the move! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/OUgEnXkIxT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 21, 2020
परिवार संग रवाना हुई मुंबई इंडियंस की टीम
मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिये रवाना हो चुकी है. ये सभी टीमें शुक्रवार को ही संयुक्त अरब अमीरात में होंगी. मुंबई इंडियंस की टीम भी कड़ी सुरक्षा के बीच यूएई रवाना हुई हैं. तमाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने पीपीआई किट और मास्क पहना हुआ था.
🛫 Mum-bye 👋🏻 Abu Dhab-hi! 🛬
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020
Drop a 💙 wishing the team a happy journey.#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/HMOhCt9t9k
तस्वीरों के साथ मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दिलचस्प कैप्शन लिखा गया है. इसमें लिखा है मुम-बाय! अबू धाब हाई. फ्लाइट में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया गया. मुंबई के खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ यूएई रवाना हुए हैं.
Touchdown UAE 🛬🇦🇪#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @hardikpandya7 pic.twitter.com/ID1baHZSth
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020
विराट के रॉयल चैलेंजर्स ने भरी यूएई की उड़ान
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी तमाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ यूएई रवाना हो गयी. ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर के साथ बेंगलुरु की टीम ने लिखा यूएई कॉलिंग. इसमें तमाम खिलाड़ी फेस मास्क और फेस शील्ड लगाए नजर आये. बता दूं कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली बेंगलुरु की टीम के भी कप्तान हैं. खिलाड़ियों को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.
UAE calling! ✈️🇦🇪
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2020
The Royal Challengers are all set to take-off!
Drop a ❤️ if you’re happy to see the RCB fam together again! #PlayBold #TravelDays #IPL2020 pic.twitter.com/nHLj6TUegV
अगले हफ्ते यूएई जायेगी आइपीएल की 2 टीमें
आइपीएल में कुल 8 टीमें हैं. इनमें से 6 टीमें या तो यूएई पहुंच चुकी हैं या फिर वहां के लिये रवाना हो चुकी हैं. केवल 2 टीमें अगले हफ्ते यूएई के लिये रवाना होंगी. ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स. आइपीएल मुकाबले की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. फाइनल 10 नंवबर को खेला जायेगा.
Posted By- Suraj Kumar Thakur