Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से हो सकता है मुकाबला
भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को यहां दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर जूनियर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया. अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है.
भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को यहां दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर जूनियर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत के सामने मलेशिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी. धामी बोबी सिंह ने हैट्रिक गोल कर भारत के जीत के अंतर को बढ़ाया. वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गये.
सेमीफाइनल में भारत ने दिखाया शानदार खेल
भारतीय टीम की ओर से धामी ने 31वें, 39वें और 55वें मिनट में गोल किया तो वहीं लाकरा सुनीत ने 13वें मिनट में भारत का खाता खोला. मैच के 19वें मिनट में हुंदल अरिजीत सिंह ने बढ़त को दोगुना कर दिया. अंगद वीर सिंह और उत्तम सिंह ने क्रमश: 34वें और 38वें मिनट में गोल किया जिससे भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर के बाद अपनी बढ़त को 6-0 कर ली.
कोरियाई टीम ने हालांकि आखिरी क्वार्टर में बेहतर खेल दिखाया. टीम के लिए इकलौता गोल केओनयोल ह्वांग ने 46वें मिनट में किया.विष्णुकांत सिंह ने 51वें मिनट में भारत की बढ़त को 7-1 कर दिया. इसके दो मिनट बाद धामी ने अपनी हैट्रिक पूरी की और फिर शारदा नंद तिवारी के गोल ने टीम की बड़ी जीत पर मुहर लगा दी.
पाकिस्तान से हो सकता है खिताबी मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले के इंतजार में बैठे फैंस को बहुत जल्द खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं अब पाकिस्तान औऱ मलेशिया के बीच जूनियर एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होना है. अगर इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मलेशिया को हरा देती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना तय है. ऐसे में संभव है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बहुत जल्द हॉकी के मैदान पर हो.