सानिया मिर्जा ने खोला 13 साल पुराना राज, कहा- इस वजह से एक रोती थी, महीने भर कमरे से नहीं निकली थी बाहर
छह बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया इस चोट के कारण करीब एक साल तक कोर्ट से दूर थी.
-
बीजिंग ओलंपिक से बाहर होने के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थीं सानिया.
-
सानिया ने बताया कि वह करीब 3-4 महीने डिप्रेशन में थीं.
-
कलाई में चोट के कारण चोट के कारण करीब एक साल तक कोर्ट से दूर थी.
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपना 13 साल पुराना राज खोला है. एक यूटयूब चैनल को दिए गये अपने इंटरव्यू में उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह करीब 3-4 महीने तक डिप्रेशन में थी. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कलाई की चोट के कारण 2008 के बीजिंग ओलंपिक से बाहर होने के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थीं. उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए कहा है कि मैं बिल्कुल ठीक हुआ करती थी और फिर मेरे आंखों में आंसू आ जाते थे.
बता दें कि छह बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया इस चोट के कारण करीब एक साल तक कोर्ट से दूर थी. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि मुझे याद है कि मैं एक महीने तक खाना खाने के लिए भी बाहर नहीं आई थी. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब वह खुद को हारा हुआ महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा कि बीजिंग ओलिंपिक से बाहर हुई तो मैं करीब महीने भर मैं मेरे कमरे से बाहर भी नहीं निकली थी. मुझे उस समय लगा कि मैं अब कभी टेनिस नहीं खेल पाउंगी.
सानिया ने कहा, ‘मेरे परिवार ने मुझे सही दिशा में पहुंचने में मदद कीस मैं उससे एक साल बाद वापस आया. वहीं उन्होंने पहले भी यह बताया था कि 2010 में मैंने सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया. मेरी कलाई में समस्या थी और मैं अपने बालों में कंघी तक नहीं कर पा रही थी. उस समय टेनिस खेलने का सवाल ही नहीं था. इसलिए मेरा एक फैसला शादी करने का था. दूसरा फैसला मैंने तब किया जब मैं युगल खेलने लगी. उस समय यह कड़ा फैसला था.