Indonesia News Update: इंडोनेशिया में शनिवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में करीब 129 लोगों की मौत की खबर है. यह घटना पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम की बतायी जा रही है. खबरों की मानें तो यहां अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. जिसमें अरेमा की टीम हार गई. इसी बीच अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में अरेमा प्रशंसक मैदान की तरफ भागने लगे. इस दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा में मौके पर ही 35 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 92 लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की मौतें मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई हैं. वहीं स्टेडियम में मारे गए लोगों में दो पुलिस अधिकारी भी हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दिख रहा है कि लोग मैदान पर घुस आए और सुरक्षाकर्मियों पर चीजें फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लोगों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. जिसमें कम से कम 127 लोगों की जान गई और 180 घायल हो गए. लीग ने दंगों के बाद सात दिनों के लिए खेलों को निलंबित कर दिया है.
At least 127 killed in mass riots during football match in Indonesia
Read @ANI Story | https://t.co/3bhWwH3z22#Indonesia #Football #MassRiots pic.twitter.com/uD9VGBSVv1
— ANI Digital (@ani_digital) October 2, 2022
NEW – Over 100 people were killed tonight in riots that broke out at a football match in Indonesia.pic.twitter.com/hGZEwQyHmL
— Disclose.tv (@disclosetv) October 1, 2022
https://twitter.com/AlertaNews24/status/1576362328697622529
इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच शुरू करने के लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई है. बयान में कहा गया, ‘पीएसएसआई ने कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा समर्थकों की हरकत पर खेद जताया. हमें खेद है और पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से माफी मांगते हैं. इसके लिए पीएसएसआई ने तुरंत एक जांच दल का गठन किया और तुरंत मलंग के लिए रवाना हो गए.’
Also Read: IND vs SA: क्या बारिश बनेगी दूसरे T20 मैच का विलेन? जानें कैसा होगा मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट व प्लेइंग XI
इंडोनेशिया में लोग फुटबॉल को बहुत पसंद करते हैं. वे फुटबॉल को इतना पसंद करते हैं कि जीत-हार को लेकर बड़ा बवाल कर लेते हैं. इंडोनेशिया में फुटबॉल क्लबों के बीच में हार-जीत को लेकर झगड़े और दुश्मनी कोई नई बात नहीं है. यहां की बड़ी टीमों के बीच कई घटनाएं हो चुकी हैं. टीमों के अपने फैन क्लब हैं और कहा जाता है कि वे मैच के दौरान अपने कमांडर्स को भी साथ लाते हैं. ये कमांडर्स इन मैचों के दौरान फैंस का सपोर्ट करने के लिए मौजूद होते हैं. हालांकि, इस घटना में घायल हुए लगभग 180 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.