Loading election data...

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भारी हिंसा, मची भगदड़, 127 की मौत, VIDEO

Indonesia News ; फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में हिंसा भड़क गयी. पूर्वी जावा के पुलिस अधिकारी निको अफिंटा ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हुई.

By Amitabh Kumar | October 2, 2022 7:31 AM

Indonesia News: इंडोनेशिया से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क गयी जिसमें 127 लोगों की मौत की खबर है. खबरों की मानें तो फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा में मौके पर ही 35 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 92 लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई.


क्या हुआ था मैदान पर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में शनिवार को एक फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. इस दौरान हिंसा भड़क गयी और 127 लोग जान गंवा बैठे. घटना पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम की बतायी जा रही है. मैच अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच चल रहा था. मैच में अरेमा की टीम पराजित हो गयी जिसके बाद फैंस नाराज हो गये और बड़ी संख्या में फैंस मैदान की ओर भागने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

https://twitter.com/mulatu18/status/1576351432680185857
स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत

स्थानीय मीडिया ने जो हिंसा को लेकर खबर दी है उसके अनुसार लोगों की मौतें मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई. वहीं स्टेडियम में मारे गए लोगों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पूर्वी जावा के पुलिस अधिकारी निको अफिंटा ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हुई जबकि अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में नजर आ रहा है बड़ी संख्या में लोग मैदान पर घुस आए हैं. ये लोग फुटबॉल को इधर-उधर फेंकते वीडियो में दिख रहे हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी वीडियो में नजर आ रहे हैं और वे लोगों को खदेड़ रहे हैं.

वीडियो में कुछ लोग खिलाड़ियों पर हमला करते भी दिख रहे हैं. पुलिस ने लोगों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे.

Next Article

Exit mobile version