IND vs NZ 1st Test Weather Report: पहले टेस्ट में बारिश ने बिगाड़ा खेल, अब तक नहीं हो सका टॉस
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट आज से शुरू हो रहे हैं, जिसका पहला मैच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ 63वां मैच है.
INDvsNZ: बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रुका हुआ है. अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है. बारिश के लंच तक रुकने की संभावना है. मैच के अंपायर्स माइकल गफ और पॉल रीफेल बारिश रुकने पर पिच का मुआयना करने के बाद खेल को शुरू कर सकते हैं.
सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली थी, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले 5 दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है. ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
1988 के बाद से आज तक नहीं जीता न्यूजीलैंड
INDvNZ दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 22 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं. जबकि 27 मैच दोनों के बीच ड्रॉ हुए हैं. भारत में हुए 36 मैचों में भारत ने 17 तो न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. आपको यह भी बताते चलें, कि कीवियों ने आखिरी बार 1988 में भारत में भारत के खिलाफ कोई मैच जीता था. भारत में भारतीय टीम के प्रभुत्व के आगे किसी की नहीं चली.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से कितनी दूर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद भारत अपने आत्मविश्वास के आसमान पर है. जबकि न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ हार से निराश है. जहां भारत इस सीरीज में जीत दर्ज करके टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगा. भारत को आगे 8 टेस्ट मैचों में 3 जीत प्राप्त करनी है, जिसके बाद वह लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. इस बार भारत कोई गलती नहीं करना चाहेगा, क्योंकि भारत को दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा है.
बुमराह की वापसी और रविचंद्रन अश्विन के साथ जडेजा की तिकड़ी भारतीय पिचों पर कहर ढाती हैं. ऐसे कीवीयों के सामने अपना आत्मविश्वास वापस पाना एक चुनौती होगी. हालांकि पिच गीली होने पर न्यूजीलैंड पहले बॉलिंग करना चाहेगा. ब्लैक कैप्स पेसरों को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन अपने फॉर्म से लबरेज भारतीय बैटर अपना कमाल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वाड ऐसी है
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी.
यह भी पढ़ें: INDvsNZ: क्या है भारतीय क्रिकेट टीम की परेशानी, चिन्नास्वामी की पिच पर किसको मिलेगा मौका?