11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : धौनी के फैन्स के लिए बड़ी खबर, इस आधार पर प्लेऑफ में पहुंच सकती चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2020, playoffs csk, ipl playoff list, how csk can qualify for playoffs, CSK Playoffs, IPL 2020 playoffs, क्या आईपीएल 2020 में बड़ा उलटफेर होने वाला है? क्या तीन बार की चैंपियन टीम आईपीएल में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी? जी, हां यहां बात चेन्नई सुपर किंग्स की हो रही है, जो इस समय 10 मैचों में 7 मैच हारकर संकट में फंसी हुई है.

IPL playoffs : क्या आईपीएल 2020 (IPL 2020) में बड़ा उलटफेर होने वाला है? क्या तीन बार की चैंपियन टीम आईपीएल में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी? जी, हां यहां बात चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की हो रही है, जो इस समय 10 मैचों में 7 मैच हारकर संकट में फंसी हुई है. राजस्थान के खिलाफ सोमवार को खेले गये मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी (ms dhoni playoffs) की अगुआई वाली टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद सभी के जेहन में एक ही सवाल उठ रहा है, क्या चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है ? सीएसके के प्रदर्शन से फैन्स काफी निराश भी हैं. लेकिन अभी निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 7 हार के बावजूद धौनी की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, लेकिन उसके लिए सीएके को चमत्कार करना होगा और कुछ भाग्य का भी सहारा लेना होगा.

धौनी की टीम को बाकी के मैच को जीतना होगा बड़े अंतर से

चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 10 मैच में 7 हार और केवल 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंच गयी है. अब चेन्नई को केवल 4 मैच खेलने हैं. इन्हीं 4 मैचों से तय होगा धौनी की टीम का भविष्य. चेन्नई की टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो बाकी के सभी मैचों को न केवल जीतना होगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करना होगा, जिससे नेट रन रेट उसका अच्छा हो जाए. 4 मैच में जीत दर्ज करने से चेन्नई के 14 अंक हो जाएंगे. 14 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रयाप्त हैं, लेकिन इसके लिए शर्त है अन्य टीमों का प्रदर्शन.

ऐसे समझें गणित

आईपीएल में जो भी टीम लीग मैच में 16 अंक ले आती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाता है. हालांकि 14 अंक भी प्लेऑफ का दरवाजा खोल देता है, लेकिन इसमें अन्य टीमों से काफी जंग होने की उम्मीद रहती है. चेन्नई के अभी 6 अंक हैं. अगर बाकी के सभी चार मैच धौनी की टीम जीत जाती है, तो उसके 14 अंक हो जाते हैं. लेकिन 14 अंक लाकर भी चेन्नई सेफ नहीं रहेगी, उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना ही होगा. इसके लिए शर्त है कि टॉप की टीम दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु को कोई मैच नहीं हारना होगा.

मालूम हो आईपीएल के इतिहास में ऐसा अब तक नहीं हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स लीग मैच में बाहर हो गयी हो. अगर धौनी की टीम बाकी के चार मैच में कोई एक मैच भी हारती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी और आईपीएल में यह एक बड़ा रिकॉर्ड बन जाएगा.

गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाया, जिसे राजस्थान की टीम ने 3 विकेट खोकर बना लिया और मैच जीतकर चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर पानी भेर दिया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें