IPL 2020 : इस खिलाड़ी ने तोड़ा डेल स्टेन का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, फेंका आईपीएल इतिहास का सबसे तेज गेंद

Anrich Nortje, fastest ball,Dale Steyn,Dale Steyn's 8 year old record,DC vs RR,Fastest Ball in IPL,Fastest ball in IPL history,IPL 2020,IPL 2020 fastest ball आईपीएल 2020 का रोमांच रचम पर है. अब तक टूर्नामेंट का आधा से अधिक समय बीत चुका है. बल्ले और गेंद से खिलाड़ी रिकॉर्डों की झड़ी लगा दे रहे हैं. केवल बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाजों भी टूर्नामेंट में कहर ढा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये 30वें मुकाबले में भी कई रिकॉर्ड बने. लेकिन दिक्षण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने बुधवार को खेले गये मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे आईपीएल में लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 6:05 PM
an image

Fastest ball in IPL history : आईपीएल 2020 का रोमांच रचम पर है. अब तक टूर्नामेंट का आधा से अधिक समय बीत चुका है. बल्ले और गेंद से खिलाड़ी रिकॉर्डों की झड़ी लगा दे रहे हैं. केवल बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी टूर्नामेंट में कहर ढा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये 30वें मुकाबले में भी कई रिकॉर्ड बने. लेकिन दिक्षण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने बुधवार को खेले गये मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे आईपीएल में लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

नॉर्टजे ने राजस्थान के खिलाफ बुधवार को आईपीएल इतिहास को सबसे तेज गेंद फेंका और अपने ही देश के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. नॉर्टजे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी का तीसरा ओवर डाला. पहली ही गेंद उन्होंने 148.2kph का डाला, जिसपर राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने छक्का जड़ दिया. उसके बाद नॉर्टजे ने 152.3kph की रफ्तार से दूसरी गेंद डाला. उसके बाद भी नॉर्टजे की रफ्तार कम नहीं हुई और उन्होंने 156.2kph की रफ्तार से पांचवीं गेंद डाला, जिसपर बटलर ने चौका जमाया. भले ही नॉर्टजे की उस गेंद पर चौका लगा, लेकिन उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच डाला. फिर उसी ओवर में नॉर्टजे ने 155.1kph की रफ्तार से आखिरी गेंद डाला और बटलर को अपना शिकार बनाया.

देखें आईपीएल के सबसे तेज फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची

POS PLAYER Speed (km/h)
1 Anrich Nortje 156.22
2 Anrich Nortje 155.21
3 Anrich Nortje 154.74
4 Dale Steyn 154.4
5 Kagiso Rabada 154.23
6 Anrich Nortje 154.21
7 Kagiso Rabada 153.91
8 Anrich Nortje 153.72
9 Jofra Archer 153.62
10 Pat Cummins 153.56

नॉर्टजे ने अपनी तेज रफ्तार से अपने ही देश के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले डेल स्टेन के नाम आईपीएल में सबसे तेज 154.40 kph फेंकने का रिकॉर्ड था.

Also Read: IPL 2020 : दिलचस्प है इस युवा खिलाड़ी के बल्लेबाज से तेज गेंदबाज बनने की कहानी

गौरतलब है कि बुधवार को आईपीएल के 30 वें मैच में पहले शानदार बल्लेबाजी फिर घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन और अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी के दम पर सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद राजस्थान को आठ विकेट पर 148 रन पर रोक दिया.

Also Read: IPL 2020, DC vs RR : रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हराया

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version