IPL 2020: शुरू होने वाला है IPL का हाईवोल्टेज ड्रामा, सभी टीमें इस अंदाज में पहुंचीं यूएई, देखें वीडियो
IPL 2020 अगले महीने चर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो जायेगा. इसके लिये सभी टीमें यूएई पहुंच गयी हैं.
IPL 2020 : अगले महीने चर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो जायेगा. इस बार कोरोना सकंट की वजह से आइपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है. इसके लिये सभी टीमें यूएई पहुंच गयी हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इंडियन प्रीमियर लीग के लिए रविवार को दुबई पहुंच गए., इसके साथ ही सभी टीमें यहां पहुंच चुकी हैं.
#IPL2020Updates का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू होने वाला है. दनादन क्रिकेट में फटाफट चौके छक्के बहुत जल्द फिर दिखने वाला है… देखिए #IPLinUAE टीमों का यूएई में कैसे हुआ स्वागत… #dhoni @prabhatkhabar pic.twitter.com/SQIp4YLzSx
— prashant jha (@prashantjha1408) August 23, 2020
कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. 19 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियन्स और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से आइपीएल का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो जायेगा. IPL के शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों को दनादन क्रिकेट में फटाफट चौके छक्के बहुत जल्द फिर दिखने को मिलेगा.
बता दें कि 20 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम यूएई पहुंच गयी थी. इन सभी टीमों की फ्लाइट ने अबु धाबी एयरपोर्ट पर लैंड किया. वहां पहुंच कर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 6 दिनों के लिये क्वारंटीन किया गया है. 6 दिन में तीन बार इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा. इसके बाद बायो बबल वातावरण में खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे. बता दें कि छह दिन के क्वॉरंटीन के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
चेन्नै सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शुक्रवार को ही आ गए थे. गौरतलब है कि आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जायेगा. सरकार ने अगस्त के पहले सप्ताह में बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी. भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है.