IPL 2020 : दिल्ली ने राजस्थान को दी पटखनी, 46 रन से जीता मैच
दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 184 रन बनाये. इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम कुल 134 रन पर सिमट गयी. दिल्ली की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम सिमट गयी.
मुख्य बातें
दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 184 रन बनाये. इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम कुल 134 रन पर सिमट गयी. दिल्ली की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम सिमट गयी.
लाइव अपडेट
दिल्ली ने राजस्थान को हराया
कुछ इस तरह गिरे राजस्थान को 10 विकेटदिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 184 रन बनाये. इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम कुल 134 रन पर सिमट गयी. दिल्ली की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम सिमट गयी.
कुछ इस तरह गिरे राजस्थान को 10 विकेट
15-1 (जोस बटलर 2.3), 56-2 (स्टीव स्मिथ 8.1), 72-3 (संजू सैमसन 10.3), 76-4 (महिपाल लोमरोर 11.2), 82-5 (यशस्वी जायसवाल 12.1), 90-6 (ऐंड्रू टाय 13.5), 100-7 (जोफ्रा आर्चर 14.5), 121-8 (श्रेयस गोपाल 17.2), 136-9 (राहुल तेवतिया 19.1), 138-10 (वरुण आरोन 19.4)
राजस्थान का आठवां विकेट डाउन
121-8 के टीम के स्कोर पर (श्रेयस गोपाल 17.2 वें ओवर में मात्र दो रन बनाकर आउट हो गये
राजस्थान का सातवां विकेट डाउन
100-7 के टीम स्कोर पर जोफ्रा आर्चर मात्र दो रन बनाकर, 14.5 वें ओवर में आउट हो गये.
राजस्थान का छठा विकेट डाउन
90-6 टीम के स्टोर पर ऐंड्रू टाय आउट हो गये. उन्होंने अपनी टीम के खाते में छह रन जोड़े
राजस्थान का पांचवा विकेट गिरा
जयसवाल 34 रन बनाकर आउट हो गये.
11 ओवर में राजस्थान ने 76 रन बनाये हैं टीम ने अबतक 4 विकेट खो दिया है.
राजस्थान को तीसरा झटका
राजस्थान का तीसरा विकेट भी गिर गया. संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट हो गये
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. 56-2 टीम के स्कोर पर (स्टीव स्मिथ 8.1) 24 रन बनाकर स्मिथ आउट हो गये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम
दिल्ली के दिये हुए लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान की टीम मैदान में उतर चुकी है. राजस्थान की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी मैदान में उतरी 15-1 (जोस बटलर 2.3) आउट हो गये.
दिल्ली की टीम ने राजस्थान को दिया 185 रन का लक्ष्य
दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन का लक्ष्य दिया है. राजस्थान में टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर184 रन बनाये. अब राजस्थान इस लक्ष्य का पीछा करने पैदान में उतरी है. दिल्ली की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट झटके . 2-1 (शिखर धवन 1.3), 42-2 (पृथ्वी साव 4.2), 50-3 (श्रेयस अय्यर 5.5), 79-4 (ऋषभ पंत 9.2), 109-5 (मार्कस स्टॉयनिस 13.3), 149-6 (शिमरॉन हेटमेयर 17), 181-7 (अक्षर पटेल 19), 183-8 (हर्षल पटेल 19.4) बनाकर आउट हो गये.
17ओवर में दिल्ली ने बनाये 149 रन
दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 17 ओवर में 149 रन बना लिया है, हालांकि यहां तक पहुंचने में दिल्ली ने अपने छह विकेट खो दिये हैं.
दिल्ली ने पहले ओवर में बनाये सात रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम में ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन और पृथ्वी की जोड़ी ने पहले ओवर में सात रन बना दिये.
कौन - कौन है टीम में शामिल
राजस्थान रॉयल्स टीम- वाईबीके जायसवाल, जेसी बटलर, एसपीडी स्मिथ *, एसवी सैमसन, एमके लोमरोर, आर तेवतिया, जेसी आर्चर, एस गोपाल, कार्तिक त्यागी, एजे टाय, वीआर आरोन
दिल्ली कैपिटल टीम- पीपी शॉ, एस धवन, एसएस अय्यर *, आरआर पंत, एमपी स्टोइनिस, एसओ हेटिमर, एआर पटेल, आर अश्विन, के। रबाडा, ए नॉर्टजे, एचवी पटेल
राजस्थान ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम में खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है वरुण आरोन और टाई की जगह अंकित राजपूत और टॉम कुरेन ने ली है.
शारजाह का मौसम
शारजाह में 37 डिग्री उच्चत्तम तापमान और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है. ह्यूमिडिटी 54 फीसद होगी. रात में ओस की भी संभावना है.
पिच रिपोर्ट
शारजाह के मैदान में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना और लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा. जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि जीत सुनिश्चित कीजा सके.
कौन - कौन खेल सकते हैं टीम में
दिल्ली कैपिटल्स - खेल सकते हैं यह खिलाड़ी
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा
राजस्थान रॉयल्स - खेल सकते हैं यह खिलाड़ी
जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, अंकित त्यागी.
7.30 बजे शुरू होगा महामुकाबला
आज शाम 7.30 बजे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महामुकाबला शारजाह में होगा. इस मैदान में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन रहा है. शारजाह के मैदान में इन्होंने दो मैच जीते हैं. अबु धाबी और दुबई जैसे बड़े मैदानों में टीम पस्त हो गयी औऱ उन्हें हार का सामना करना पड़ा
राजस्थान की स्थिति
राजस्थान अब तक 5 मैचों में सिर्फ 2 जीत सकी है और उसे पिछले 3 मैचों में हार मिली है. लगातार तीन मैच हार चुकी राजस्थान इस मैच में अपनी पूरा दमखम लगाने की कोशिश करेगी. प्लेइंग इलेवन में इस बार भी राजस्थान को स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना ही मैदान पर उतरना होगा.
दिल्ली का हाल
दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक 4 जीत हासिल की है सबसे खास बात की वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. मुंबई सबसे ऊपर है क्योंकि उनका रन रेट दिल्ली से बेहतर है. दिल्ली आज इस महामुकाबले में जीतती है तो तो उसके 10 पॉइंट हो जाएंगे और वह टेबल में टॉप पर होगी.