22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स की लगायी क्लास, मयंक अग्रवाल को रिलीज किये जाने से हैं नाराज

आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया. शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. मयंक को रिलीज किये जाने से पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल काफी नाराज हैं और इसे निराशाजनक बताया.

टी20 के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल अपनी पूर्व टीम पंजाब किंग्स के पिछले साल के कप्तान मयंक अग्रवाल को ‘रिलीज’ किये जाने के तरीके से काफी निराश हैं. उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी में हास्यास्पद स्तर तक ‘बाहर करके बदलाव’ करने की प्रवृति है. मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच में शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में जॉनी बेयरस्टो को शामिल करने के लिये अपने सलामी बल्लेबाज स्थान का त्याग कर दिया.

एक बार भी नहीं जीत पायी है पंजाब किंग्स

जबकि आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया. मयंक टीम के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, वह पिछले सत्र में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 13 मैचों में 196 रन ही बना सके थे. पंजाब की टीम लगातार चौथे सत्र में छठे स्थान पर रही. अभी तक टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है जबकि 2014 में वह एक बार फाइनल में भी पहुंची थी.

मयंक के रिलीज किये जाने से नाराज हैं गेल

गेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि फ्रेंचाइजी ने मयंक के साथ सही व्यवहार नहीं किया और उन्हें उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली नीलामी में इस बल्लेबाज को अच्छी राशि में खरीदा जायेगा. गेल ने आईपीएल नीलामी से पहले ‘जियो सिनेमा’ द्वारा आयोजित करायी गयी इस बातचीत में कहा कि मयंक को निश्चित रूप से खरीदा जायेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे बहुत निराशा होगी. क्योंकि वह इतना आक्रामक खिलाड़ी है.

Also Read: IPL 2023 Mini Auction: नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करेन सहित इन खिलाड़ियों पर लगेगा बड़ा दांव
मयंक को मिल सकती है बड़ी रकम

उन्होंने कहा कि वह पंजाब द्वारा रिटेन नहीं कराये जाने से खुद अंदर से काफी हताश होगा क्योंकि उसने फ्रेंचाइजी के लिये काफी त्याग किया था. अब उससे इस तरह का व्यवहार करना निराशाजनक है लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीमें अब भी भरोसा करती हैं और उसे अच्छी राशि मिलेगी. वह बेहतरीन ‘टीम मैन’ भी है. एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मयंक अग्रवाल के लिए कई फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाने की तैयारी में हैं. उन्हें अगले सीजन के लिए मोटी रकम मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें