भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो पाया है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के साथ ही भारत का खिताबी सूखा जारी रहा. पिछले 10 सालों में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है. वहीं इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल के दौरान विराट कोहली नवीन उल हक और फिर खुद से हुए झगड़े पर बड़ा बयान दिया है.
गौतम गंभीर ने नवीन उल हक का किया समर्थन
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स औऱ आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर कूद पड़े. जिसके बाद कोहली और गंभीर के बीच भी तीखी बहस हुई. इसी बहस पर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि ’अगर नवीन उल हक ने कुछ गलत नहीं किया तो यह मेरी ड्यूटी है कि मैं उसके साथ खड़ा रहूं और मैं अपनी अंतिम सांस तक ऐसा करता रहूंगा. चाहे सामने नवीन हो या फिर कोई और.
गंभीर ने आगे कहा कि अगर मुझे लगता है कि आप सही हैं तो मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा. मुझे यही सिखाया गया है और इसी तरह मैं अपनी जिंदगी भी जी रहा हूं.’
भारत क्यों नहीं जीत रहा ICC ट्रॉफी इसका भी बताया कारण
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि एक सच्चाई है जो कोई नहीं बोलेगा, लेकिन ये सबके सामने आना चाहिए. भारत में फैंस इंडिविजुअल ऑब्सेस्ड हैं ना की टीम ऑब्सेस्ड. हमारे यहां टीम से बड़ा एक खिलाड़ी को माना जाता हैं. इंग्लैंड हो, न्यूजीलैंड हो या इंग्लैंड, यहां पर टीमों को बड़ा मानते हैं लेकिन हमारे यहां टीम के एक प्लेयर को बड़ा मानते हैं.
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि दो खिलाड़ी जब एक समान रन बनाते हैं और सिर्फ एक खिलाड़ी को दिखाते रहा जाता है तो लोग सिर्फ उसी को जानेंगे जबकि दूसरा अंडररेटेड बन जाएगा. खिलाड़ी को अंडररेटेड कौन बनाता है? सोशल मीडिया ही तो बनाता है.
Also Read: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने IPL पर कसा तंज, कहा – पैसों के आगे देश सर्वोपरि