IPL 2023 Mini Auction: नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करेन सहित इन खिलाड़ियों पर लगेगा बड़ा दांव
शुक्रवार को आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी मजेदार होने की पूरी संभावना है. कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में शामिल हो रहे हैं और उनपर मोटी बोली लगने की उम्मीद है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और सैम करेन सभी का ध्यान खींच सकते हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर भी बड़ी बोली लग सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए शुक्रवार को एक मिनी नीलामी के पूरी तैयारी हो चुकी है. अपनी टीम को मजबूत करने के लिए 10 फ्रेंचाइजी एक बार फिर बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाते दिखेंगे. इस मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करेन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने होड़ लग सकती है. मिनी नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
87 खिलाड़ियों के लिए लगेगी बोली
आईपीएल 2023 के लिए 10 फ्रेंचाइजी के पास 30 विदेशी खिलाड़ियों सहित 87 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है. अब तक हुई नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस सबसे महंगे बिके हैं. 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मॉरिस अब संन्यास ले चुके हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करेन को मोटी रकम मिलने की उम्मीद है.
पिछले सीजन में चोटिल थे सैम करेन
करेन इस समय 24 साल के हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें लंबे समय तक अपनी टीम के साथ जोड़े रखने के इरादे से खरीदना चाहेगी. करेन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है, 2019 में पंजाब किंग्स ने उन्हें बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स में आ गये थे. करेन पीठ में चोट के कारण 2022 का आईपीएल नहीं खेल पाये थे. बेन स्टोक्स भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनपर टीमों की नजर होगी.
Also Read: Kapil Dev on IPL: ‘केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो..’ आईपीएल खेलने को लेकर कपिल देव ने दिया विवादित बयान
ये भारतीय खिलाड़ी भी मचायेंगे धमाल
स्टोक्स के अलावा हैरी ब्रूक भी टीमों की पहली पसंद बन सकते हैं. स्टोक्स का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये और ब्रूक का 1.5 करोड़ रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इस साल की शुरुआत में अपने भारत दौरे पर पारी की शुरुआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. ग्रीन भी टीमों को नीलामी में लुभा सकते हैं और उनके लिए भी होड़ मचने की संभावना है. मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. मयंक पर भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही है.
इन खिलाड़ियों पर भी होंगी निगाहें
कैप्ड खिलाड़ी
केन विलियमसन
निकोलस पूरन
जो रूट
सिकंदर रजा
इशांत शर्मा
जयदेव उनादकट
अनकैप्ड खिलाड़ी
शिवम मावी
यश ठाकुर
एन जगदीशन