IPL 2024 : तेज गेंदबाज बुमराह ने तो इस मामले में बल्लेबाजों को कर दिया है हैरान
बुमराह ने इस बार 13 मैचों में 150 डॉट गेंद फेंकी है. बुमराह की इकोनॉमी भी शानदार रही है. 51.5 ओवर गेंदबाजी की है और 6.48 की औसत से रन खर्च किया है.
मुंबई इंडियंस भले ही खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है, लेकिन आईपीएल में बुमराह अपने प्रदर्शन से सबसे ध्यान अपनी ओर फिर से खींचा है. 13 मैचों में 20 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डॉट गेंद फेंकने में भी नंबर-1 गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह ने इस बार 13 मैचों में 150 डॉट गेंद फेंकी है. बुमराह की इकोनॉमी भी शानदार रही है. 51.5 ओवर गेंदबाजी की है और 6.48 की औसत से रन खर्च किया है.
दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद डॉट गेंद फेंकने के मामले में दूसरे स्थान पर
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद डॉट गेंद फेंकने के मामले में इस बार दूसरे स्थान पर रहे हैं. खलील ने 123 डॉट गेंद डाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स का यह गेंदबाज ने 13 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. खलील हालांकि रन खर्च करने के मामले में अंकुश नहीं लगा सके हैं. उन्होंने 9.52 की औसत से रन खर्च किये हैं.
केकेआर के सुनील नरेन का जलवा रहा है बरकरार
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने इस बार बल्ले से कमाल दिखाया है, तो गेंदबाजी में भी धार नजर आ रही है. मोहम्मद सिराज (115 डॉट बॉल) के बाद सुनील नरेन ने इस आईपीएल सत्र में 111 डॉट गेंदें फेंकी है. केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभानेवाले नरेन ने 12 मैचों में 15 विकेट झटके हैं और सिर्फ 6.23 की औसत से रन खर्च किये हैं.
ALSO READ : DC vs LSG, IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीता, दिल्ली की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन