17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 : कप्तानी का भार हटते ही हिटमैन और हुए विस्फोटक, स्ट्राइक रेट नयी ऊंचाई पर

हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला रोहित के लिए बेहतर रहा है. रोहित पहले सत्र से ही आइपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी रन बनाने की गति पहले से भी बेहतर हो गयी है.

IPL 2024 : हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस बार मुंबई इंडियंस टीम की ओर से बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. मुंबई फ्रेंचाइजी ने आइपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उनकी जगह हार्दिक पंड्या के हाथ में टीम की कमान सौंप दी थी. हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच खिताब दिलानेवाले रोहित के हटाये जाने से इस बार फैंस खासा नाराज हैं, लेकिन हिटमैन के लिए यह फैसला बेहतर साबित हो रहा है. रोहित पहले सत्र से ही आइपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी रन बनाने की गति पहले से भी बेहतर हो गयी है. वह 167.74 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे, जो आइपीएल के सभी सत्रों की तुलना बेहतर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के खिलाफ 24 बॉल में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाये थे. इस मैच में रोहित ने ईशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी, जिससे मुंबई इंडियंस को लक्ष्य तक पहुंचना आसान हुआ.

Ipl Rohit
Ipl 2024 : कप्तानी का भार हटते ही हिटमैन और हुए विस्फोटक, स्ट्राइक रेट नयी ऊंचाई पर 4

इस बार 75 फीसदी से अधिक रन बाउंड्री से बनाये हैं

रोहित ने आइपीएल के इस सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से पांच मैचों में 156 रन बनाये हैं. इस दौरान 17 चौके और 10 छक्कों की मदद से 128 रन बनाये हैं, जो उनके कुल रन का 75 फीसदी से अधिक है.

Rohit Sharma 2
Ipl 2024 : कप्तानी का भार हटते ही हिटमैन और हुए विस्फोटक, स्ट्राइक रेट नयी ऊंचाई पर 5

100 छक्के लगानेवाले इकलौते बल्लेबाज हैं रोहित

हिटमैट रोहित शर्मा छक्का उड़ाने में हमेशा नंबर वन बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ इतिहास भी रच दिया. रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं, जिन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 के छोटे प्रारुप में 100 छक्के पूरे किये हैं. रोहित ने आरसीबी के खिलाफ 197 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 रन की तूफानी पारी खेली थी. वानखेड़े में सबसे अधिक सिक्स लगानेवाले बल्लेबाजों की बात करें, तो किरोन पोलार्ड सेकेंड नंबर पर हैं. पोलार्ड ने 61 मैचों में कुल 91 सिक्स जड़े हैं.

11041 Pti04 11 2024 000348A
Ipl 2024 :rohit

ALSO READ : IPL 2024: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, वर्ल्ड कप 2027 के लिए यह है कप्तान का प्लान

टी-20 के छोटे प्रारूप में 500वां सिक्स के करीब हैं रोहित

रोहित शर्मा टी-20 में 500वां छक्के के भी करीब पहुंच गये हैं. रोहित ने अब तक 497 छक्के जड़े हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें, तो उन्होंने 597 छक्के लगाये हैं. रोहित अगर आइपीएल के अगले मैच में तीन और छक्के जड़ने में सफल होते हैं, तो टी-20 में पांच सौ सिक्स लगानेवाले बल्लेबाज बन जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें