Loading election data...

IPL 2024 रिकॉर्ड : आरसीबी ने सबसे अधिक रन बनाये हैं, लेकिन विकेट झटकने में रही है फिसड्डी

इस बार आईपीएल टीमों में सबसे अधिक रन बनाने की बात की जाये, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सबसे आगे रही है. आरसीबी ने अब तक 10 मैच खेला है और कुल 1960 रन बनाये हैं. चार बार टीम 200 प्लस रन बना चुकी है.

By Bidhan Chandra Mishra | April 30, 2024 7:37 AM

IPL 2024 में इस बार खूब रनों की बारिश हो रही है. रविवार तक 11 शतक लग गये हैं. वहीं विराट कोहली 500 रन बना कर ऑरेज कैप की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं. इस बार आईपीएल टीमों में सबसे अधिक रन बनाने की बात की जाये, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सबसे आगे रही है. आरसीबी ने अब तक 10 मैच खेला है और कुल 1960 रन बनाये हैं. चार बार टीम 200 प्लस रन बना चुकी है. हालांकि 10 मैचों में तीन जीत दर्ज कर अंक तालिका में सबसे नीचे रहनेवाली आरसीबी की गेंदबाजी काफी खराब रही है. आरसीबी के गेंदबाजों ने 10 मैचों में सिर्फ 45 विकेट झटके हैं. यहीं कारण है कि शुरुआती मैचों में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी की गेंदबाजी खराब रही थी. गुजरात टाइटंस की टीम 200 रन बनाने में सफल रही थी. हालांकि विल जैक्स और विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली कर 24 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था, लेकिन आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो अपनी गेंदबाजी सुधारनी ही होगी.

Ipl 2024 रिकॉर्ड : आरसीबी ने सबसे अधिक रन बनाये हैं, लेकिन विकेट झटकने में रही है फिसड्डी 4

IPL 2024 में सबसे अच्छी गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल्स की रही है

रविवार तक खेल गये मैच की बात करें, तो सबसे अच्छी गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल्स टीम की रही है. दिल्ली ने 10 मैचों में 70 विकेट झटके हैं. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अक्षर पटेल ने रसिक सलाम की गेंदबाजी अच्छी रही है. विकेट झटकनेवालों में दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम रही है. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 63 विकेट झटके हैं.

ALSO READ :

Ipl 2024 रिकॉर्ड : आरसीबी ने सबसे अधिक रन बनाये हैं, लेकिन विकेट झटकने में रही है फिसड्डी 5

ALSO READ : DC vs KKR, IPL 2024: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

आईपीएल 2024 में सीएसके ने बनाये हैं 1663 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार 1663 रन बनाये हैं. हालांकि चेन्नई ने आरसीबी से एक कम मैच खेला है. विकेट झटकने की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 54 विकेट झटके हैं. रुतुरात की कप्तानी में सीएसके ने नौ मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

Csk (ipl)

IPL 2024 में अब तक लग चुके हैं 11 शतक

इस बार आईपीएल में तेजी से शतक लग रहे हैं. कुल 11 शतक लग चुके हैं. रविवार तक बल्लेबाजों ने कुल 85 अर्धशतक जड़ा था. अभी बहुत मैच खेले जाने हैं उम्मीद है कि जल्द ही अर्धशतकों का शतक लग जायेगा. आईपीएल में इस बार बल्लेबाज 250 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं और तेजी से अर्धशतक जड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version