19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल समीक्षा : बल्लेबाजों ने ‘छक्के’ का भाव घटाया, हर 12 गेंद पर लग रहा एक छक्का, रिकॉर्ड

आइपीएल के 33 मैचों में ही 553 छक्के लग चुके थे. औसतन प्रति 12 गेंद पर बल्लेबाज एक छक्का जड़ रहा है, जो किसी भी सत्र की तुलना में सबसे तेज हैं

IPL-17 का लगभग आधा सफर खत्म हो चुका है, लेकिन इस बार जिस तरह से बल्लेबाज रन बना रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि यह सत्र गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल भरा हो गया है. एक-एक मैच में 500 से अधिक रन बन रहे हैं, हैदराबाद ने 20 ओवर में 14.35 की औसत से 287 रन बना कर सर्वोच्च स्कोर का नया पहाड़ खड़ा कर दिया है. छक्कों के लिहाज से भी यह सत्र खास बन गया है. बुधवार रात तक खेले गये 33 मैचों में ही 553 छक्के लग चुके थे.औसतन प्रति 12 गेंद पर बल्लेबाज एक छक्का जड़ रहा है, जो किसी भी सत्र की तुलना में सबसे तेज हैं. अब तक आइपीएल में 2023 के सत्र में 15 गेंद पर एक छक्का लग रहा था. इस बार इसमें काफी अंतर दिखायी दे रहा है.

Record 18
आइपीएल समीक्षा : बल्लेबाजों ने ‘छक्के’ का भाव घटाया, हर 12 गेंद पर लग रहा एक छक्का, रिकॉर्ड 3

ALSO READ : MS Dhoni के बाद हार्दिक पांड्या के साथ भी हुआ फ्रॉड, भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औसतन सात गेंद पर एक चौका

इस बार आइपीएल खेल रही टीमों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. शुरू से ही आक्रामक पारी खेली रही है. इसका फायदा टीम को हो रहा है, वहीं चौके-छक्के खूब लग रहे हैं. 33 मैचों के बाद कुल 955 चौके लगे हैं. औसतन 7.15 गेंद पर बल्लेबाज एक चौका जड़ रहे हैं. यह भी रिकॉर्ड है.

18041 Pti04 18 2024 000256B
Ipl dhoni

14 बार बन चुके हैं 200 या उससे अधिक रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 287 रन बनाये. यह आइपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 262 रन बना डाले. इस मैच में कुल 549 रन बने. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्य ने 224 रन का मुश्किल लक्ष्य केकेआर के खिलाफ हासिल किया था. आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे टीमें इस बार रन बना रही हैं. करीब 14 बार टीमों ने 200 या उससे अधिक रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें