20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद आयी सैम कुरेन की प्रतिक्रिया, कहा- रात भर सो नहीं सका

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है. सैम कुरेन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इसके अलावा कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स को भी बड़ी बोलियां मिली हैं. ग्रीन आईपीएल के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी बन गये हैं.

कोच्चि : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नीलामी के इतिहास में शुक्रवार को यहां सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने सैम कुरेन ने कहा कि वह इस ‘मिनी नीलामी’ से पहले रात को सो भी नहीं सके. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा. यह आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली है. टी20 विश्व कप ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे कुरेन को लेने के लिये मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स में होड़ मची थी.

सैम कुरेन ने कही यह बात

अंत में सैम कुरेन को लेकर पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. करेन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव – ऑक्शन स्पेशल’ में कहा कि मैं बीती रात ज्यादा सो नहीं सका, थोड़ा उत्साहित था, नर्वस भी था कि नीलामी कैसी होगी. लेकिन बहुत खुश हूं और अभिभूत हूं कि मुझे इस राशि में खरीदा गया. मुझे इस राशि की उम्मीद नहीं थी. इस 24 साल के आल राउंडर ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि पंजाब की टीम में वापसी कर पाये जिसके लिये उन्होंने 2019 में आईपीएल पदार्पण किया था. पंजाब किंग्स का नाम तब किंग्स इलेवन पंजाब था.

पंजाब के साथ ही कुरेन ने किया था आईपीएल डेब्यू

कुरेन ने कहा कि निश्चित रूप से जहां से आईपीएल का सफर शुरू किया था, वहीं जाना, जहां चार साल पहले मेरा पदार्पण सत्र था, इसलिये वहां जाना शानदार है और मैं वहां इंग्लैंड के कुछ साथियों के साथ भी रहूंगा. कुरेन के अलावा बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन को भी बड़ी बोली मिली है. आईपीएल की मिनी नीलामी में आज 80 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिनमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

Also Read: सैम कुरेन आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने लगायी 18.5 करोड़ रुपये की बोली
कैमरन ग्रीन दूसरे महंगे खिलाड़ी बने

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वह इस लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये. ग्रीन ने अपनी नीलामी के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मैं अपने आप को चिकोटी काट रहा हूं कि यह सब हो गया. खुद को नीलामी में देखना कितना अजीब अहसास है. मैं इतना घबराया हुआ था कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. अंतिम बोली की पुष्टि होने के बाद मेरे शरीर में सिरहन सी हो गयी. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से आईपीएल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इसका हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुंबई इंडियंस प्रतियोगिता की बड़ी और सफल टीमों में से एक है इसलिए मैं उनके साथ जुड़कर बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं. मैं अगले साल वहां पहुंचने का इंतजार कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें