11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, जानें हारने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा

IPL 2022 Prize Money: आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली टीम को पुरस्कार के रूप में 20 करोड़ रुपये मिलेगी. बीसीसीआई अधिकारियों की मानें तो अगले सीजन से पुरस्कार राशि में काफी बढ़ोतरी की जा सकती है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

IPL 2022 Prize Money: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 दिन रविवार को शाम साढ़े सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा. पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया था. फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.

विजेता को मिलेगा 20 करोड़

आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली टीम को पुरस्कार के रूप में 20 करोड़ रुपये मिलेगी. बीसीसीआई अधिकारियों की मानें तो अगले सीजन से पुरस्कार राशि में काफी बढ़ोतरी की जा सकती है. इनसाइट स्पोर्ट ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि अगले सीजन में पुरस्कार राशि को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. पिछली बार 2016 में पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की गयी थी.

Also Read: IPL 2022: रजत पाटीदार ने 49 गेंद में जड़ दिया शतक, आईपीएल में लगायी रिकॉर्डों की झड़ी
प्राइज मनी में 20-25 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि बढ़ने वाली पुरस्कार राशि वर्तमान में चर्चा में है. पुरस्कार राशि में अगले वर्ष से 20-25 फीसदी की वृद्धि की जानी चाहिए. लेकिन राशि अभी फाइनल नहीं हुई है. अगले साल टूर्नामेंट से पहले इस पर निर्णय हो जाना चाहिए. वहीं फाइनल हारने वाली टीम को इस सीजन में 13 करोड़ रुपये मिलेगी.

अगले साल प्राइज मनी में होगी बढ़ोतरी

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में पुरस्कार राशि में कोई वृद्धि नहीं हुई है. लेकिन आपको कोविड और इससे जुड़ी लागत में बढ़ोतरी का भी हिसाब देना होगा. उम्मीद है कि हम इसे अगले संस्करण से संशोधित करने में सक्षम होंगे. बता दें कि 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पुरस्कार राशि को घटाकर विजेता के लिए 10 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल से हार कर लौटे शिखर धवन की लात-घूसे से पिटाई, वीडियो वायरल
बीसीसीआई जून में करेगी मीडिया राइट्स की नीलामी

आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी जून में होने वाली है और बीसीसीआई को 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की उम्मीद है. फ्रेंचाइजी पुरस्कार राशि पर निर्भर नहीं हैं क्योंकि उन्हें बीसीसीआई से टीवी अधिकारों का एक बड़ा हिस्सा मिलता है. पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक बोनस की तरह होता है. क्योंकि फ्रेंचाइजी इससे कहीं अधिक खर्च खिलाड़ियों को खरीदने और उनकी व्यवस्था पर करते हैं.

आईपीएल 2022 पुरस्कार राशि

विजेता : 20 करोड़ रुपये

उपविजेता : 13 करोड़ रुपये

तीसरा स्थान : 7 करोड़ रुपये

चौथा स्थान : 6.5 करोड़ रुपये

इमर्जिंग प्लेयर : 20 लाख रुपये

ऑरेंज कैप : 20 लाख रुपये

पर्पल कैप : 20 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें