14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023, GT vs CSK: ऐसी हो सकती है चेन्नई और गुजरात की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स

IPL 2023, GT vs CSK: आईपीएल 2023 के सीजन का आगाज आज (31 मार्च) से हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में.

IPL 2023, GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वां सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. सीजन के पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइंटस चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. एमएस धोनी की टीम सीएसके पिछले साल के प्रदर्शन को भूल कर मैदान में उतरेगी. वहीं, हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. तो चलिए आपको बताते हैं सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस मैच की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में.

CSK vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस की टीम पिछले सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया था और खिताब जीतने में कामयाब रही थी. उस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2 मैच खेले गए. इन दोनों मुकाबलों को हार्दिक पंड्या की टीम जीतने में सफल रही. ऐसे में अगर आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो गुजरात की टीम सीएसके पर भारी है.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर कारगर साबित होने लगते हैं. यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतने में ज्यादा सफल रही है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित होगा.

Also Read: IPL 2023 में बने ‘करोड़पति’, जानिए कैसे बनाएं Dream 11 पर बेस्ट टीम
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रिटोरियस.

कब और कहां देखें लाइव?

गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. जबकि टॉस 7 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें