24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह से मुलाकात के बाद क्या खत्म हुआ पहलवानों का आंदोलन? साक्षी मलिक ने दिया बड़ा बयान

शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सभी रेसलर नौकरी पर लौटे हैं. नौकरी पर लौटने के बाद खबर यह सामने आने लगी कि पहलवानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है पर इन खबरों के सामने आने के बाद खुद साक्षी मलिक ने इसे झूठा बताया है.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी नौकरी पर लौट चुके हैं. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सभी रेसलर नौकरी पर लौटे हैं. नौकरी पर लौटने के बाद खबर यह सामने आने लगी कि पहलवानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है पर इन खबरों के सामने आने के बाद खुद साक्षी मलिक ने इन खबरों को झूठा बताया है. साक्षी ने आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान भी दिया है.

साक्षी ने बताया क्या हुई अमित शाह से बात

आंदोलन खत्म होने की खबरों को साक्षी मलिक ने झूठा बताया है. वहीं उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात में क्या बात हुई इसका भी खुलासा किया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि ‘’हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी, हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करना. मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में ओएसडी के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है.’


बजरंग ने भी खबरों को बताया अफवाह

आंदोलन वापस की खबरें चलने के बाद इस पर बजरंग पूनिया ने अपना बयान दिया है. उन्होंने इसे अफवाह बताया है. बजरंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी’

Also Read: Wrestlers Protest LIVE: आंदोलन से पीछे नहीं हटे पहलवान, बजरंग और साक्षी ने खबरों को बताया झूठा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें