Konica Layak: हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी शूटर कोनिका की मौत, पिता ने कहा बेटी को मिली थी धमकी

Shooter Konica Layak : शूटर कोनिका लायक की मौत का मामला गहराता जा रहा है. कोनिका के परिवार ने अब उनकी हत्या की आशंका जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2021 2:00 PM

Shooter Konica Layak : धनबाद की एयर राइफल शूटर कोनिका लायक की मौत का मामला गहराता जा रहा है. कोनिका के पिता पार्थो प्रतीम लायक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां हत्या की आशंका जतायी है और सीबीआइ जांच की मांग की है, वहीं मौत से कुछ दिनों पूर्व कोनिका ने एक व्यक्ति से व्हाट्सएप्प चैट किया था. चैट में सामने वाले ने धमकी भरे लहजे में लिखा था-‘तुम देखना अब आगे क्या-क्या होता है.’ चैट के दौरान कोनिका ने बीच-बीच में रोने से लेकर हाथ जोड़ने तक का इमोजी डाला है. बताया जाता है कि चैट करने वाले व्यक्ति ने बाद में अपने चैट के कई हिस्से को ऑल डिलीट कर दिया. इससे पुलिस को खास जानकारी नहीं मिल पा रही है.

परिवार वालों ने जतायी हत्या की आशंका 

कोनिका का फोन हावड़ा की बाली थाना पुलिस के पास है. व्हाट्सएप्प चैट की गंभीरता से जांच हो तो कोनिका लायक की मौत से जुड़े कई राज सामने आयेंगे. हावड़ा पुलिस ने बताया कि कोनिका के हाथ नीले पड़ गये थे. यदि उसने आत्महत्या की होती तो उसका हाथ नीला कैसे पड़ता? अपनी शादी को लेकर उत्साहित थी कोनिका : कोनिका की बहन अन्नूश्री लायक ने कहा कि घटना से पहले लगातार कोनिका से बातचीत होती थी. वह बहुत खुश थी. मां वीणा देवी 10 दिसंबर को कोनिका के पास गयी थी. दोनों ने कोलकाता में शादी की खरीदारी की. अच्छा लहंगा और साड़ी लेकर उसने अन्नूश्री को फोन किया. इस दौरान वह मजाक कर रही थी. वहीं वीणा देवी ने बताया कि 11 दिसंबर को वे दोनों दक्षिणेश्वर काली मंदिर गयी थीं.

Also Read: ‘मां-पापा मुझे माफ करना, आगे बढ़ने की बहुत कोशिश की’, यह लिख शूटर कोनिका ने मौत को लगाया गले

कोनिका भगवान से लगातार कुछ मांग रही थी. उसने बेटी से मजाक किया- अब भगवान से क्या मांग रही है, शादी लग गयी है. वह तुरंत बोली- मां शादी से खुश हैं, लेकिन ओलिंपिक में देश के लिए मेडल मांग रहे हैं भगवान से. मां उसी दिन वापस धनबाद आ गयी. काेनिका ने अपनी रूम मेट की शादी में चितरंजन भी गयी थी. वहां काफी इंज्वॉय किया. 14 दिसंबर को हावड़ा पहुंची. रात में भी हंसी-खुशी से बात हुई. उसके बाद अचानक घटना कैसे हो सकती है.

हावड़ा ने सपना ही छीन लिया : कोनिका की मां ने कहा कि कोनिका को ट्रेनिंग के लिए ओलिंपिक खिलाड़ी जयदेव कर्मकार के इंस्टीट्यूट हावड़ा भेजा था. लेकिन हावड़ा ने सपना ही छीन लिया. न कोनिका वापस लौटी और न ही उसकी राइफल. कोनिका की मौत हो गयी और राइफल ट्रेनिंग सेंटर में पड़ी है. कोनिका सप्ताह में चार दिन ट्रेनिंग करती थी, लेकिन अब सिर्फ उसकी यादें ही रह गयी हैं.

  • परिजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जतायी हत्या की आशंका, सीबीआइ जांच की मांग की

  • मौत से कुछ दिनों पूर्व कोनिका ने किसी व्यक्ति से किया था व्हाट्सएप्प चैट

  • व्हाट्सएप्प चैट में दी गयी थी एयर राइफल शूटर को धमकी

  • शूटर का मोबाइल हावड़ा की बाली पुलिस के कब्जे में है

रिपोर्ट- संजीव कुमार झा

Next Article

Exit mobile version