Loading election data...

चारों वर्ग में खूंटी चैंपियन, पश्चिमी सिंहभूम उपविजेता

सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में झारखंड स्टेट जूनियर एंड सीनियर रग्बी चैंपियनशिप का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:43 PM

चाईबासा. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में झारखंड स्टेट जूनियर एंड सीनियर रग्बी चैंपियनशिप का समापन

चाईबासा.

सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में आयोजित दो दिवसीय झारखंड स्टेट जूनियर एंड सीनियर रग्बी फुटबॉल चैम्पियनशिप का समापन सोमवार को हुआ. चारों वर्ग में खूंटी की टीम चैंपियन व पश्चिमी सिंहभूम की टीम उपविजेता बनी. चैम्पियनशिप का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया. झारखंड के आठ जिलों से आये खिलाड़ियों को बताया गया कि रग्बी की शुरुआत राज्य में हो चुकी है. खिलाड़ियों का रुझान इस खेल की ओर बढ़ रहा है. खिलाड़ी इसे गंभीरता से लें. परिश्रम करें, सेहत व स्वास्थ्य का ध्यान रखें. निरतंर अभ्यास करते हुए खेल की बारिकियों को समझें और बेहतर प्रदर्शन करें. रग्बी चैंपियनशिप के समापन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया.

राज्य के खिलाड़ी विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा में परचम लहरायें.

इस दौरान नितिन प्रकाश ने खिलाड़ियों से कहा कि रग्बी फुटबॉल को राज्य में आपके माध्यम से जाना जा रहा है. सभी खिलाड़ियों का प्रयास रहे कि भविष्य में इस खेल के खिलाड़ियों को सम्मान मिले. राज्य के खिलाड़ी विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा में विजेता बनकर देश का परचम लहरा सकें. खिलाड़ी एक दूसरे से सीखें और निरंतर प्रयास करें.

आठ जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

दो दिवसीय रग्बी चैम्पियनशिप में आयोजक, झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मो. हेजाज असदक व मेजबान पश्चिम सिंहभूम रग्बी एसोसिएशन के सचिव नरेश हेस्सा, शीतल सुगन्धिनी बागे, टीम मैनेजर व कोच उपस्थित रहे. शहर के खेलप्रेमियों ने रग्बी फुटबॉल का आनंद लिया. चैम्पियनशिप में आठ जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी, गोड्डा, बोकारो, हजारीबाग, रांची व धनबाद शामिल थीं.

चैंपियनशिप के विजेता

जूनियर ब्वॉयज

विजेता- खूंटीउपविजेता-पश्चिम सिंहभूम

उपविजेता- सरायकेला——————-

जूनियर गर्ल्स

विजेता- खूंटीउपविजेता- पश्चिम सिंहभूमउपविजेता- गोड्डा

——————–

सीनियर ब्वॉयज

विजेता- खूंटीउपविजेता: पश्चिम सिंहभूम

उपविजेता- बोकारो——————–

सीनियर गर्ल्स

विजेता- खूंटी

उपविजेता- पश्चिम सिंहभूमउपविजेता- गोड्डा

Next Article

Exit mobile version