15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JRD Sports Complex: जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा एफसी के बीच 11 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व ओडिशा एफसी के बीच मंगलवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. साढ़े सात बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जायेगा. जमशेदपुर एफसी के लिए चुनौती होगी कि टीम लंबे समय के बाद होम ग्राउंड में अपने दर्शकों के सामने खेलेगी.

Jharkhand News: जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व ओडिशा एफसी के बीच मंगलवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. लगभग दो वर्ष के बाद जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस मैच पर सभी की निगाहें आइएसएल लीग शील्ड विनर मेजबान जमशेदपुर एफसी पर होगी. साढ़े सात बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जायेगा. मैच के पूर्व दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया. जेएफसी की टीम को अपने कोच पीटर हार्टली, स्ट्राइकर डेनियल चीमा, साबिया और गोलकीर रेहनेश टीपी से काफी उम्मीदें होंगी.

जमशेदपुर एफसी के लिए ये बड़ी चुनौती

जमशेदपुर एफसी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी कि टीम लंबे समय के बाद अपने होम ग्राउंड में अपने दर्शकों के सामने खेलेगी. पिछले साल जमशेदपुर एफसी का सीजन शानदार रहा था. लीग के बाद 43 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा थी. हालांकि, जेएफसी को केरला ब्लास्टर्स एफसी ने सेमीफाइनल में बाहर कर दिया गया था. जमशेदपुर पूरे सीजन में निरंतर रहा था. केवल हैदराबाद एफसी ने जमशेदपुर के 42 से अधिक लीग गोल किए और किसी भी टीम ने उनके 21 से कम गोल नहीं खाए थे.

Also Read: झारखंड में मुड़मा जतरा 11 अक्टूबर से, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पिछले सीजन की यादों को भूलना चाहेगी ओडिशा की टीम

मैच के पूर्व दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया. जेएफसी की टीम को अपने कोच पीटर हार्टली, स्ट्राइकर डेनियल चीमा, साबिया और गोलकीर रेहनेश टीपी से काफी उम्मीदें होंगी. साथ ही जमशेदपुर अपने नये कोच एडी बूथरॉयड के साथ नये सीजन की शुरुआत करेगा. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले छह मैचों में जमशेदपुर एफसी चार बार जीतकर आगे है, जबकि ओडिशा ने एक बार जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ समाप्त हुआ है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन 12 अक्टूबर को गिरिडीह से करेंगे ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत

रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें