मुंबई : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि दो बार के विश्व कप विजेता महेंद्र सिंह धौनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं . पीटरसन ने कहा कि धौनी की महानता पर सवाल उठाना असंभव है . उन्होंने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ अपेक्षाओं के इतने भारी बोझ के बीच उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उस पर सवाल उठाना काफी कठिन है . उनसे इतनी अपेक्षाएं रही है और उनके बीच जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है.” भारत ने धौनी की कप्तानी में 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप जीता. भारत ने धौनी के कप्तान रहते 2013 चैम्पियन ट्राफी भी जीती थी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. जिस तरह की परिस्थितियां बन रही हैं उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संभवत: इस वर्ष आईपीएल का आयोजन नहीं हो पाये. आईपीएल का आयोजन अगर नहीं हुआ तो महेंद्र सिंह धौनी का कैरियर समाप्त हो सकता है. कारण यह है कि धौनी पिछले कई सीरीज से टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अगर वे आईपीएल भी नहीं खेल पायेंगे, तो टीम में उनकी वापसी बहुत मुश्किल हो जायेगी. फिलहाल जिस तरह की परिस्थिति बन रही है, किसी भी तरह के खेल आयोजन पर खतरे का बादल मंडरा रहे हैं.
धौनी के संन्यास की खबरों के बीच पूर्व गेंदबाज बालाजी ने हाल ही में कहा था कि धौनी महानतम खिलाड़ी हैं और वे जल्दी ही वापसी करेंगे. बालाजी का कहना था कि कैरियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन धौनी उन खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, जो उससे घबरा जायें.