Khel Ratna Award 2024: केंद्र सरकार ने खेल रत्न 2024 को लेकर बड़ा फैसला किया है. मनु भाकर और डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का ऐलान दिया है. इसके अलावा 32 अन्य खिलाड़ियों को उनके किए शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड देने की भी घोषणा की गई है. जिन चार खिलाड़ियों को खेल रत्न देने का ऐलान किया गया है उनमें मनु भाकर, डी गकेस, भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम शामिल है.
क्यों मिला इन खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार
मनु भाकर ने इस बार ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी. वहीं डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में चीन को हराकर विजेता बने थे. वो विश्व विजेता बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इसके अलावा भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का नेतृत्व करने के लिए यह पुरस्कार मिला है. वहीं प्रवीण कुमार को पेरिस पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खेल रत्न दिया जा रहा है.
इन 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार
- ज्योति याराजी
- अन्नू रानी
- नीतू
- स्वीटी
- वंतिका अग्रवाल
- सलीमा टेटे
- अभिषेक
- राकेश कुमार
- जरमनप्रीत सिंह
- सुखजीत सिंह
- संजय
- राकेश कुमार
- जीवनजी दीप्ति
- प्रीति पाल
- अजीत सिंह
- सचिन सरजेराव खिलारी
- धर्मबीर
- प्रणव सूरमा
- एच होकाटो सेमा
- सिमरनजी
- नवदीप
- नितेश कुमार
- तुलसीमथी मुरुगेसन
- नित्या श्री सुमति सिवान
- मनीषा रामदास
- कपिल परमार
- मोना अग्रवाल
- रूबीना फ्रांसिस
- अमन
- साजन प्रकाश
- स्वप्निल सुरेश कुसले
- सरबजोत सिंह
यह भी पढ़ें.. कुसल परेरा के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, 46 गेंदों पर शतक लगाकर मचाया तहलका