Kho Kho World Cup 2025: भारत का डबल धमाल, महिला के बाद पुरुष टीम ने भी जीता वर्ल्ड कप

Kho Kho World Cup 2025

By AmleshNandan Sinha | January 19, 2025 11:56 PM
an image

Kho Kho World Cup 2025: 19 जनवरी रविवार को भारत को डबल खुशी मिली है. महिला टीम के बाद भारतीय पुरुष टीम ने भी पहले खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. दोनों वर्गों में भारत ने नेपाल को ही हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. पुरुष और महिला दोनों वर्गों में भारत का दबदबा रहा. महिला टीम ने ने जहां 75-40 से जीत दर्ज की, वहीं पुरुषों की टीम ने नेपाल को 56-36 से हराया. शुरुआती बढ़त के बाद बीच में भारत लड़खड़ाया, लेकिन अंत में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर ली.

अजेय रही भारत की महिला और पुरुष टीम

पुरुष टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नेपाल को हराया था. उन्होंने चारों टर्न पर दबदबा बनाए रखा और नेपाल को पीछे रखा. मेन इन ब्लू ने पहले टर्न पर अटैक करते हुए 26-0 की बढ़त ले ली. उन्होंने डिफेंस करते हुए विरोधियों को ज्यादा मौके नहीं दिए. नेपाल अटैक में सिर्फ 18 अंक ही जुटा सका और पहले दो हाफ के बाद 26-18 से पीछे रहा. भारतीय पुरुषों ने तीसरे टर्न में आक्रमण में और भी बेहतर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें…

Kho Kho World Cup 2025: भारत ने जीता पहला वर्ल्ड कप, नेपाल को हराकर महिला टीम ने रचा इतिहास

नेपाल की मंसूबों पर भारतीय खिलाड़ियों ने फेरा पानी

नेपाल ने तीसरे टर्न में 28 अंक जुटाए और नेपाल को अंतिम टर्न में उसे बहुत कुछ करना था, क्योंकि मेजबान टीम तीसरे टर्न के बाद 56-18 से आगे थी. मेहमान टीम चौथे टर्न में कुछ खास नहीं कर पाई और जीत के लिए 37 अंक की जरूरत होने पर केवल आठ अंक जुटा पाई और भारत ने 54-36 से जीत दर्ज करके पुरुष विश्व कप पर कब्जा कर लिया. भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों अजेय रही.

महिला टीम ने दर्ज की सबसे शानदार जीत

महिला टीम ने फाइनल में नेपाल को 78-40 से हराया. पहले टर्न में नेपाल के पास 49 अंकों की विशाल बढ़त का कोई जवाब नहीं था. आखिरी मोड़ पर जब वे आक्रमण कर रहे थे, तो नेपाल की महिलाओं को भारतीय डिफेंडरों को पकड़ने में बहुत मुश्किल हुई और वे केवल 16 अंक ही जुटा पाईं. मेजबान टीम ने 78-40 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीत लिया.

Exit mobile version