Kho Kho World Cup 2025: भारत ने जीता पहला वर्ल्ड कप, नेपाल को हराकर महिला टीम ने रचा इतिहास

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रविवार को पहला खो खो वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत ने फाइनल में नेपाल को एकतरफा मुकाबले में 78-40 से हराया.

By AmleshNandan Sinha | January 19, 2025 8:06 PM

Kho Kho World Cup 2025: रविवार को भारतीय महिला टीम ने नेपाल को एकतरफा मुकाबले में हराकर पहले खो-खो वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. भारत ने नेपाल पर 78-40 से शानदार जीत दर् की. किसी भी अन्य टीम की तुलना में शानदार प्रदर्शन करने तथा ग्रुप चरण से लेकर नॉकआउट तक अपराजित रहने के बाद, प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नेपाल की ही थी, जिसे भारत ने पार कर लिया.

पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा भारत

दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. फाइनल में दोनों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भारत ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया. नेपाल ने टॉस जीतकर पहले भारत को आक्रमण करने के लिए भेजा, लेकिन यह कदम मेहमान टीम पर उल्टा पड़ गया, क्योंकि मेजबान टीम ने इस मौके का फायदा उठाकर अंक जुटाए और विरोधी टीम पर दबाव बनाया.

यह भी पढ़ें…

18वीं सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप : लड़कियों के लीग राउंड में रांची, रामगढ़, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम ए व देवघर की जीत

भारत ने 34-0 की शानदार बढ़त ली

भारत ने नेपाल की पहली डिफेंडरों – सरस्वती, पूजा और दीपा – को मात्र 50 सेकंड में आउट कर दिया और टर्न 1 के लिए माहौल तैयार कर दिया. नेपाल की पूनम, निशा और मनमती को गति को धीमा करने का काम सौंपा गया, लेकिन भारतीय महिलाएं लगातार मेहमान टीम को परेशान करती रहीं. मुख्य आकर्षण कप्तान इंगले द्वारा किया गया एक सनसनीखेज डबल आउट था. उन्होंने भारत को 34-0 की शानदार बढ़त दिलाई.

नेपाल ने भारत के आगे टेके घुटने

नेपाल की टीम मुकाबले में बने रहने के लिए अंक जुटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी, लेकिन मेजबान टीम के शुरुआती डिफेंडरों की तिकड़ी ने मेहमान टीम को गोल-गोल दौड़ने पर मजबूर कर दिया, जिससे तीन मिनट से अधिक समय बर्बाद हो गया. चैत्रा की अगुआई में भारत के भरोसेमंद डिफेंडरों की तिकड़ी ने एक बार फिर मेहमान टीम को थका दिया और ड्रीम रन बनाते हुए नेपाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नेपाल ने अंत में हार मान ली और भारत ने खिताब पर कब्जा कर लिया.

Next Article

Exit mobile version