Kho-Kho World Cup: अमेरिका, इंग्लैंड सहित 41 टीमें होंगी शामिल, भारत के माटी के खेल को मिलेगी नई पहचान

Kho-Kho World Cup: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा. इसमें दुनियाभर की 41 टीमें भाग लेंगी. पुरुष और महिला दोनों वर्ग में मुकाबला होगा. भारत इस बड़े आयोजन का मेजबान होगा.

By AmleshNandan Sinha | December 16, 2024 12:25 PM
an image

Kho-Kho World Cup: जनवरी 2025 में भारत में आयोजित होने वाले पहले खो-खो वर्ल्ड कप में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, पोलैंड सहित 41 अंतर्राष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और खो-खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किये जाने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में विश्वभर के छह महाद्वीपों यूरोप, अफ्रीका, ओशिनिया, एशिया, दक्षिण अमेरिका, उतरी अमेरिका के 24 देशों ने अपनी हिस्सेदारी की पुष्टि की है.

Kho-Kho World Cup: महिला और पुरुष दोनों वर्ग में होगा मुकाबला

इस वर्ल्ड कप में उत्तरी अमेरिका का प्रतिनिधित्व अमेरिका और यूरोप से जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड और इंग्लैंड प्रतिभागी होंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका पुरुष टीम भेजेगी, जबकि जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड और इंग्लैंड, पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टीमें भेजेंगे. ऑस्ट्रेलिया महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हिस्सेदारी करेगी, जबकि न्यूजीलैंड महिला वर्ग में प्रतिभागी होगी. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से अर्जेंटीना, पेरू और ब्राजील की टीमें होंगी. अर्जेंटीना और ब्राजील का प्रतिनिधित्व पुरुष टीम करेगी, जबकि पेरू पुरुष और महिला दोनों टीमें भेजेगा.

FICCI ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया को “इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2024” से किया सम्मानित

Kho-Kho : रांची जिला जूनियर बालक-बालिका खो-खो ओपन ट्रायल संपन्न

Kho-Kho World Cup: 10 टीमें एशिया से

इस चैंपियनशिप में अफ्रीकी महाद्वीप से घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. केन्या, दक्षिण अफ्रीका महिला और पुरुष दोनों वर्गों में भाग लेंगे, जबकि घाना पुरुष टीम और युगांडा का प्रतिनिधित्व मात्र महिला टीम करेगी. एशिया महाद्वीप से मेजबान भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, भूटान, श्रीलंका और दक्षिण कोरिया भाग लेंगे. इंडोनेशिया केवल महिला टीम भेजेगा जबकि बाकि सभी देश महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हिस्सेदारी लेंगे.

Kho-Kho World Cup: 615 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

सुधांशु मित्तल ने बताया की सभी देशों ने अपनी टीमों के आने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है जिसमे श्रीलंका की टीम सबसे पहले 10 जनवरी को पहुंचेगी, जबकि बाकि सभी टीमें 11 जनवरी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट में 615 खिलाड़ी और 125 सपोर्ट स्टाफ शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि हर टीम में 15 खिलाड़ी, एक कोच, एक मैनेजर और टेक्निकल अधिकारी शामिल होंगे.

Kho-Kho World Cup: 4 ग्रुप में बांटी जाएंगी टीमें

उन्होंने बताया कि मेजबान भारत द्वारा वर्ल्ड कप की अवधि के दौरान सभी टीमों को आवास, ट्रांसपोर्ट और कैटरिंग की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल टीम मेजबान भारत को मुख्य ग्राउंड ऑपरेशन के संचालन में मदद करेगी, जिसमे रेफरी, स्कोर, टाइम क्लॉक, कंपाइलेशन शामिल है. वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों के लिए टीमों को 4 वर्गों में बांटा जायेगा. प्रत्येक ग्रुप के मैच लीग कम नॉक आउट फॉर्मेट में खेले जायेंगे. प्रत्येक ग्रुप की 2 टीमों को नॉक आउट में प्रवेश मिलेगा.

Exit mobile version