MS Dhoni की विरासत को KL Rahul ने बढ़ाया आगे, जीत की ट्रॉफी अपकैप्ड सौरभ कुमार के हाथों में थमा दी
भारत ने दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने चौथे ही दिन क्लीन स्वीप कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दावेदारी मजबूत की. ट्रॉफी हाथ में लेकर कप्तान केएल राहुल अनकैप्ड खिलाड़ी सौरभ कुमार के पास पहुंचे और उन्हें ट्रॉफी थमा दी. ऐसा एमएस धोनी किया करते थे.
टीम इंडिया ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यादगार जीत दर्ज की. 145 रनों का पीछा करते हुए, रविचंद्रन अश्विन (42*) और श्रेयस अय्यर (29*) की शानदार पारी से भारत ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली. मेहमान टीम एक समय 74/7 पर पहुंच गयी थी, तब अश्विन और अय्यर ने 71 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को तनावपूर्ण स्थिति से बाहर निकाला और उन्हें तीन विकेट की रोमांचक जीत दिलायी. मेहदी हसन मिराज के पांच विकेट बेकार हो गये.
केएल राहुल ने जीत लिया दिल
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का वाइटवॉश कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान और मजबूत कर लिया है. इस तरह की शानदार जीत के अलावा, भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल के एक मधुर व्यवहार ने कई दिल जीत लिये. जीत के बाद के जश्न के दौरान, राहुल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पुरानी परंपरा का पालन किया और अनकैप्ड खिलाड़ी सौरभ कुमार को विजयी ट्रॉफी सौंपी.
विराट और रोहित भी ऐसा करते थे
इस परंपरा का पालन पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा भी करते थे. 29 वर्षीय सौरभ को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के प्रतिस्थापन के रूप में बुलाया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी को भारत के लिए पदार्पण करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वे राहुल के हाथों से ट्रॉफी लेकर काफी उत्साहित थे. अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर ने सिलहट में अनौपचारिक टेस्ट मैच में बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए के लिए नौ विकेट झटके. दूसरे टेस्ट में राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो सलामी बल्लेबाज एक बार फिर प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये. दोनों पारियों में राहुल 10 और 2 रन ही बना सके.
Also Read: IND vs BAN Test: अश्विन और अय्यर ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में भारत ने मारी बाजी
हारा हुआ मैच भारत ने जीता
भारत 145 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह बिखर गया. केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी दहाई अंक तक पहुंचे बिना आउट हो गये. भारत एक समय सात विकेट पर 74 रन पर पहुंच गया था. मेहदी हसन ने पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया था. वह अय्यर और अश्विन थे, जिन्होंने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि टीम को जीत तक लेकर गये.