Lionel Messi Awarded: इंटर मियामी के स्टार लियोनेल मेस्सी को पहला मार्का अमेरिका पुरस्कार

Lionel Messi Awarded: अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार और अमेरिकी क्लब इंटर मियामी की तरफ से खेलने वाले लियोनेल मेस्सी को पहले मार्का अमेरिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

By Anant Narayan Shukla | October 18, 2024 12:00 PM
an image

MARCA America Award: यह पुरस्कार स्पेन स्थित मीडिया कंपनी देती है जो मेस्सी की कई उपलब्धियों में एक नई उपलब्धि है। उन्होंने क्लब या देश के लिए रिकॉर्ड 46 ट्रॉफियां जीती हैं और व्यक्तिगत स्तर पर कम से कम 56 अन्य पुरस्कार हासिल किए हैं.

Lionel Messi Awarded: अर्जेंटीना के सुपरस्टार ने इंटर मियामी के घरेलू मैदान चेस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्पेनिश में कहा, “यह सफर काफी लंबा रहा है. इस दौरान हमने बहुत सी ख़ूबसूरत चीज़ों का अनुभव किया है लेकिन इस बीच कुछ मुश्किल क्षण भी आए. इस 20 वर्ष के सफर में सब कुछ खूबसूरत नहीं रहा. आपको हर बार जीत नहीं मिल सकती है.”

मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर में बोलिविया को 6-0 से हराने में तीन गोल और दो सहायता करने वाले मेस्सी ने कहा, “मैं सबसे बड़ा पुरस्कार हासिल करने में सक्षम था, जो कि विश्व कप है.” “जब हम खेलना शुरू करते हैं तो यह वह ट्रॉफी है जिसे हम सभी चाहते हैं और मैं अपना सपना पूरा करने में कामयाब रहा. हमने बार्सिलोना, पेरिस में कई खिताब जीते. अब हम एक और खिताब के लिए कड़ा संघर्ष करने के उद्देश्य से यहां हैं.”

मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने 2022 में विश्व कप जीता था जिसे यह स्टार फुटबॉलर अपने करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार मानता है. लियोन मेसी अब तक 8 बार बैलन डी ओर पुरस्कार भी जीत चुके हैं. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo भी पांच बार बैलन डी ओर जीत चुके हैं.

Exit mobile version