दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और बार्सीलोना का बरसों का साथ छूट गया है. हालांकि बार्सीलोना का 17 साल पुराना साथ छूटने पर मेस्सी भावुक हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में फुट-फुट कर रोने लगे. मेस्सी महज 13 साल की उम्र में बार्सीलोना के साथ जुड़े थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेस्सी ने रोते हुए कहा, उन्होंने कभी बार्सीलोना का साथ छोड़ने के बारे में सोचा ही नहीं था. मेस्सी ने कहा, मैंने इस क्लब और इस शर्ट के लिए पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सब कुछ दिया.
मेस्सी ने कहा, जब बार्सीलोना छोड़ने की बात आयी, तो यह जानकर ही मेरा खून ठंडा पड़ गया. मैं खुद को संभाल नहीं पा रहा हूं. मैंने इस बारे में कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा, मैं अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ पिछले 21 सालों से इस शहर में रह रहा था.
मेस्सी और बार्सीलोना के बीच आखिरी बार 2017 में करीब 4910 करोड़ रुपये की डील हुई थी. यह खेल इतिहास की सबसे बड़ी डील थी.
मेस्सी और बार्सीलोना का साथ छूटने के पीछे भी यही डील कारण रहा है. दरअसल क्लब इस समय वित्तिय संकट से गुजर रहा है. क्लब ने कहा कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण अर्जेंटीना के स्टार के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है.