19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीत पवार के सामने कुश्ती में महाबवाल, हारने वाले पहलवान ने रेफरी के सीने पर मारी लात, Video

Maharashtra Kesari: महाराष्ट्र केसरी के 67वें सत्र में भयंकर बवाल हो गया. इस मुकाबले में हारने वाले पहलवान ने रेफरी के ऊपर ही लात चला दी. इस मुकाबले का आयोजन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में हुआ था.

Maharashtra Kesari: महाराष्ट्र केसरी’ कुश्ती प्रतियोगिता के 67वें सत्र के मुकाबले के दौरान हारने वाले एक पहलवान ने रेफरी के सीने पर लात मार दी जबकि एक अन्य पहलवान ने उन्हें गालियां दी जिससे प्रतियोगिता में अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह टूर्नामेंट रविवार को अहिल्यानगर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल की मौजूदगी में आयोजित किया गया था.

पुणे के पहलवान पृथ्वीराज मोहोल को मैट वर्ग के सेमीफाइनल में विजेता घोषित किए जाने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी शिवराज राक्शे ने फैसले का विरोध करते हुए रेफरी के सीने पर लात मार दी. ‘महाराष्ट्र केसरी’ के दो बार के विजेता रक्शे ने कहा, ‘‘ मेरा कंधा मैट से नहीं टकराया था लेकिन रेफरी ने मेरी हार का फैसला सुना दिया. मैं जब अपने मामले को लेकर उनसे बहस कर रहा था तब मेरे साथ बदतमीजी की गयी. इसीलिए मैंने ऐसा कदम (लात मारना) उठाया. बीसीसी मराठी के वीडियो में यह मुकाबला लाइव रिकॉर्ड हो गया. देखें वीडियो-

कुश्ती संस्था द्वारा तीन साल के लिए निलंबित किए गए रक्शे ने कहा कि रेफरी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह फैसले के खिलाफ अदालत जाएंगे. महाराष्ट्र कुश्ती संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भोंडवे ने कहा कि ‘बाउट’ के दौरान रेफरी ने पुष्टि की कि रक्शे गिर गया था. साइड रेफरी और मैट चेयरमैन ने भी रेफरी के फैसले का समर्थन किया.

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग’ के अनुच्छेद 31 के तहत फैसले को रक्शे की चुनौती स्वीकार नहीं की गई. इस घटना के बाद रेफरी डर गए हैं और हो सकता है कि वे भविष्य में ऐसे टूर्नामेंटों में नहीं आयें.’’ इसके बाद  मोहोल और महेंद्र गायकवाड के बीच फाइनल मैच के दौरान भी विवाद हुआ. गायकवाड़ ने 16 सेकेंड शेष रहते मुकाबला छोड़ दिया और बाद में रेफरी पर अभद्र टिप्पणी की. गायकवाड़ को भी तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया.

101 2025 02 04T091112.894
Maharashtra kesari.

मोहोल ने प्रतिष्ठित ‘महाराष्ट्र केसरी’ खिताब जीतने के बाद कहा कि यह उनके कुश्ती करियर का सबसे बड़ा क्षण था. मोहोल ने कहा, ‘‘मैं रेफरी के फैसले के बारे में कुछ नहीं कह सकता. रेफरी का फैसला अंतिम होता है. मैं एक पहलवान हूं और मैंने अपना काम किया है.’’

अभिषेक शर्मा के शतक पर बीसीसीआई का ‘ए टॉन ऑफ लव’, जानें क्या खास इन शब्दों में? 

रोहित और विराट के बल्ले से गूंजेगी दहाड़, वनडे क्रिकेट में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार

भाषा के इनपुट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें