6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: आज होगा समापन समारोह, मनु-श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक

Paris Olympics 2024: पेरिस 2024 समापन समारोह भारत में 12:30 AM IST (भारतीय मानक समय) पर शुरू होगा.

Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने Paris Olympics 2024 के समापन समारोह के लिए पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को भारत का ध्वजवाहक नियुक्त किया है. मनु ने पेरिस में देश के लिए दो कांस्य पदक जीते जबकि श्रीजेश ने कांस्य पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया.

IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने इस घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की और श्रीजेश के शानदार अंतरराष्ट्रीय खेल करियर की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘श्रीजेश ने दो दशकों से भी अधिक समय तक भारतीय हॉकी और सामान्य रूप से भारतीय खेल की सराहनीय सेवा की है.’

Paris Olympics 2024: Neeraj Chopra से भी हो गई थी बात

आईओए अध्यक्ष ने खुलासा किया कि पेरिस में समापन समारोह के लिए संभावित ध्वजवाहकों के संबंध में उन्होंने नीरज चोपड़ा से बात की और बताया कि नीरज ‘सहजता और शालीनता’ के साथ इस बात पर सहमत हुए कि श्रीजेश समापन समारोह के ध्वजवाहकों में से एक होने चाहिए.

Image 156
Neeraj chopra clinched silver this time at paris olympics 2024

पीटी उषा ने कहा, ‘मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और जिस सहजता और शालीनता के साथ उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि समापन समारोह में श्रीजेश ध्वजवाहक होने चाहिए, उसकी मैं सराहना करती हूं.’

पीटी उषा ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैडम, अगर आपने मुझसे नहीं भी पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम सुझाता.’ यह श्रीजेश और भारतीय खेल में उनके योगदान के लिए नीरज के अपार सम्मान को दर्शाता है.’

Also Read: Kieron Pollard ने द हंड्रेड में जड़े राशिद खान को लगातार पांच छक्के, देखें वीडियो

दोनों खिलाड़ियों का रहा शानदार Olympics 2024

उल्लेखनीय है कि मनु ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 22 वर्षीय मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में कांस्य पदक जीता और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन किया.

दूसरी ओर, श्रीजेश पेरिस में एक बार फिर मेन इन ब्लू के लिए एक विश्वसनीय दीवार बनकर उभरे. भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रिटायर्ड गोलकीपर को देखना एक शानदार अनुभव था. श्रीजेश ने निर्धारित समय के दौरान विरोधियों द्वारा किए गए कई प्रयासों को विफल किया और स्कोर 1-1 से बराबर रखा. इसके बाद उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में एक वीरतापूर्ण प्रयास करके भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें