Tokyo Olympics 2020 : भारत लौटकर मैरी कॉम ने देशवासियों से माफी मांगी, ओलंपिक में धोखाधड़ी का लगाया आरोप
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) में पदक जीतने से चूकी 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (Mary Kom) की स्वदेश वापसी हो गयी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से धोखाधड़ी का आरोप लगाया.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) में पदक जीतने से चूकी 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (Mary Kom) की स्वदेश वापसी हो गयी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने देशवासियों से पदक नहीं जीत पाने के लिए माफी मांगी.
मैरी कॉम ने कहा, मुझे मेडल के बिना भारत लौटना अच्छा नहीं लग रहा है. उन्होंने एक बार फिर से धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा, दो राउंड आसानी से जीतने के बाद मैं कैसे हार सकती हूं ? हालांकि उन्होंने कहा, मुझे देश से पूरा समर्थन मिला और पदक नहीं जीतने पर भी प्यार मिला.
I feel bad coming back with nothing. Wanted to return with a medal. I got support from the nation. It was manipulated (decision) & cheating. I won the 1st 2 rounds(in Round of 16 clash)& how can I lose then. I want to apologise to the country: Mary Kom, in Delhi #TokyoOlympics pic.twitter.com/D2s7OZz8qx
— ANI (@ANI) July 31, 2021
Also Read: Tokyo Olympics 2020 : पीवी सिंधू का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल हारीं, अब कांस्य की उम्मीद
दो राउंड जीतने के बाद भी हारी मैरी कॉम
मालूम हो छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन एम सी मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि मैरी ने तीन में से दो राउंड जीत लिया था, बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के बाद 38 वर्षीय मैरीकॉम ने कहा, नहीं पता कि क्या हुआ. मैरी पहले राउंड में 1-4 से पिछड़ गयीं जिसमें पांच में से चार जज ने 10-9 के स्कोर से वालेंसिया के पक्ष में फैसला किया. अगले दो राउंड में पांच में से तीन जजों ने मैरीकॉम के पक्ष में फैसला किया, लेकिन कुल स्कोर फिर भी वालेंसिया के हक में रहा. जब रैफरी ने मुकाबले के अंत में वालेंसिया का हाथ ऊपर उठाया तो मैरीकॉम की आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान थी.
मैरीकॉम ने कहा, एक मिनट या एक सेकेंड के अंदर एक एथलीट का सब कुछ चला जाता है. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जजों के फैसले से निराश हूं. लेकिन वह खेल को अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा, मैं ब्रेक लूंगी, परिवार के साथ समय बिताऊंगी. लेकिन मैं खेल नहीं छोड़ रही हूं. अगर कोई टूर्नामेंट होता है तो मैं जारी रखूंगी और अपना भाग्य आजमाऊंगी.
Posted By – Arbind kumar mishra