खेल मंत्रालय ने दी 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों को सितंबर 2020 तक मान्यता

खेल मंत्रालय ने सोमवार को 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को इस साल सितंबर तक मान्यता प्रदान की लेकिन पैरालंपिक और नौकायन की संचालन संस्थाओं को सूची से बाहर बनाये रखा.

By Agency | May 11, 2020 4:42 PM

खेल मंत्रालय ने सोमवार को 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को इस साल सितंबर तक मान्यता प्रदान की लेकिन पैरालंपिक और नौकायन की संचालन संस्थाओं को सूची से बाहर बनाये रखा. मंत्रालय ने अखिल भारतीय कैरम महासंघ को नये सिरे से मान्यता प्रदान की है. भारतीय परालंपिक समिति (पीसीआई), भारतीय नौकायन महासंघ (आरएफआई) और भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) को फिर से मान्यता प्रदान नहीं की गयी.

पीसीआई और आरएफआई को राष्ट्रीय खेल संहिता के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया था जबकि सुशील कुमार की अगुवाई वाले एसजीएफआई की कुप्रबंधन के कारण मान्यता रद्द कर दी गयी थी. एनएसएफ को आम तौर पर साल के आखिर तक मान्यता दी जाती है लेकिन इस बार मंत्रालय ने केवल इस साल सितंबर तक मान्यता प्रदान की है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस पर सवाल उठाया.

बत्रा ने कहा, ‘‘सितंबर 2020 तक ही क्यों और दिसंबर 2020 तक क्यों नहीं?” खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने इस विषय पर स्पष्टीकरण मांगने पर जवाब नहीं दिया. छोटे स्तर के खेल महासंघों के लिए मंत्रालय की मान्यता काफी मायने रखती है क्योंकि वे अपने दैनिक खर्चों के लिए सरकार से मिलने वाले वार्षिक अनुदान पर निर्भर होते हैं.

Next Article

Exit mobile version