16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे MS Dhoni, हार्दिक पांड्या एंड कंपनी से की मुलाकात, देखें VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोने आज रांची के जेएससीए स्टेडियम पहुंचे और भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी 20 मुकाबला खेलने के लिए रांची में है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को शात सात बजे से रांची में खेला जायेगा.

टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की अगुवाई में रांची में शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमें बुधवार की शाम रांची पहुंच चुकी हैं. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने होम टाउन रांची में ही हैं. गुरुवार की शाम जब टीम इंडिया अभ्यास करने जेएससीए स्टेडियम पहुंची तो धोनी भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में नजर आये. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से बात की.

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एमएस धोनी हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल आदि से हाथ मिलाते और बात करते नजर आ रहे हैं. माही के हाथ में नारियल पानी था और वह उसे पी रहे थे. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने रांची आने के बाद धोनी से उनके घर पर मुलाकात की. हार्दिक ने दोनों के मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Also Read: IND vs NZ 2nd ODI: हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में भारत ने बुरी तरह हराया

भारत शुक्रवार से रांची में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है. हार्दिक पास भारत को एक और टी20 सीरीज में जीत दिलाने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हार्दिक ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका पर 2-1 से सीरीज जीत का नेतृत्व किया था. उस टीम में भी कई सीनियर खिलाड़ी गायब थे.


सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिये हैं. उनके बल्ले से तीन साल बाद वनडे शतक निकला है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इससे भारतीय टीम का हौसला बुलंद होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें