National Hockey Championship: 14वीं राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियंनशिप का फाइनल मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्ण हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिलानंद लकड़ा की हैट्रिक की बदौलत ओडिशा ने फाइनल में हरियाणा को 5-1 से हराकर सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया. शनिवार को हुए फाइनल के रोमांचक मुकाबले में ओडिशा के रजत आकाश तिर्की ने 11वें मिनट में ही गोल कर अपनी टीम को लीड दिलाई. सुदीप चिर्माको के बनाए मूव की बदौलत रजत ने नजदीक जाकर शानदार गोल किया.
दूसरे क्वार्टर तक मुकाबला ओडिशा की लीड के साथ चला. तीसरे क्वार्टर में प्रताप लकड़ा ने 39वें मिनट में फिर पेनाल्टी स्ट्रोक्स पर गोल कर बढ़त दोगुनी कर ली. ओडिशा की जीत में शिलानंद ने हैट्रिक लगाई. चौथे क्वार्टर में शिलानंद ने 12 मिनट के अंतराल में तीन गोल दागे. 48वें, 57वें और 60वें मिनट में शिलानंद के गोल ने ओडिशा को निर्णायक बढ़त दिला दी. हरियाणा के लिए एकमात्र गोल जोगिंदर सिंह ने 55वें मिनट में किया.
उत्तर प्रदेश रहा तीसरे स्थान पर
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. उत्तर प्रदेश के लिए भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय ने छठे मिनट और राजकुमार पाल ने 54वें मिनट में गोल किया. मणिपुर के लिए एकमात्र गोल मोइरांगथेम रबिचंद्र सिंह ने 43वें मिनट में दागा.
शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा हॉकी ने उत्तर प्रदेश हॉकी को 3-2 से हराया था. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा हॉकी ने मणिपुर हॉकी टीम को 4-2 से हराया था. पिछली बार इस चैंपियंसशिप को पंजाब ने जीता था, इस बार ओडिशा की टीम ने खिताब को जीतकर नया कीर्तिमान बना दिया है. चैंपियनशिप की ट्रॉफी देने के लिए तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन मौजूद रहे.
यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है.