14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में 19 मार्च से नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप, 20 से अधिक राज्यों के 370 पैरा शटलर होंगे शामिल

जमशेदपुर के मोहन आहूजा स्टेडियम में 19 मार्च से नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसमें 20 से अधिक राज्यों के 370 पैरा शटलर शामिल होंगे.

जमशेदपुर: टाटा स्टील और झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की संयुक्त मेजबानी में छठी नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 23 मार्च तक जमशेदपुर के मोहन आहूजा स्टेडियम में किया जायेगा. प्रतियोगिता में पैरालिंपियन, विश्व चैंपियन और एशियन पैरा गेम्स के पदक विजेता समेत लगभग 15 ख्याति प्राप्त पैरा शटलर शिरकत करेंगे. इसमें तोक्यो पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ओडिशा के प्रमोद भगत और राजस्थान के कृष्णा नागर आकर्षण का केंद्र होंगे. तोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुहास एल यतिराज के भी भाग लेने की संभावना है. इसमें 20 से अधिक राज्यों के 370 से अधिक शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे. मोहन आहूजा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी और झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन (जेबीए) के सचिव प्रभाकर राव ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी.

आरोहण होगा शुभंकर
इस आयोजन के लिए विशेष शुभंकर ‘आरोहण’ डिजाइन किया गया है. आरोहण पैरा बैडमिंटन में प्रगति और दृढ संकल्प का प्रतीक है, जो बाधाओं पर काबू पाने की भावना को दर्शाता है. एक तरह से यह पैरा एथलीटों को विपरीत परिस्थितियों से उबरने के लिए प्रेरित करता है. चैंपियनशिप में एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाएं होंगी.

स्टेडियम का किया गया रेनोवेशन, सुविधाएं बढ़ायी गयीं
चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए मोहन आहूजा बैडमिंटन स्टेडियम को रेनोवेट किया गया है. पुनर्निर्मित स्टेडियम का मंगलवार को टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने उद्घाटन किया. मौके पर टाटा स्टील स्पोर्ट्स के चीफ मुकुल विनायक चौधरी ने बताया कि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए स्टेडियम में कई बदलाव किये गये हैं. तीन वुडेन कोर्ट बनाये गये हैं. वहीं, 700 लक्स के लाइट लगाये गये हैं, जिससे रोशनी की दिक्कत न हो. इसके अलावा दर्शकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए एक अतिरिक्त गैलरी का निर्माण किया गया है. साथ ही, मोहन आहूजा स्टेडियम को जेआरडी टाटा बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र के साथ एकीकृत कर दिया गया है. मौके पर झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर ने बताया कि इस नये पुनर्निर्मित मोहन आहूजा स्टेडियम में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप छोड़ हर प्रकार के राष्ट्रीय व रैंकिंग टूर्नामेंट हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें